happy friends day-friendship day tips in hindi

Happy Friends Day फ्रेंडशिप डे को कैसे यादगार बनाएंगे आप।
दोस्तों आज मई आप लोगो को friendship day के बारेमे कुछ टिप्स बाटने जा रहा हु जिसका उपयोग करके आप अपने इस friendship day को बहुत ख़ास बना सकते है और मै उम्मीद  मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे और इसमें लिखी हुई बातो को समझेंगे।
जैसा की आप जानते है आज कल facebook और whatsapp का जमाना है तो चाहते होंगे कि आप अपने profile में कोई friendship day status लगाना चाहते होंगे और साथ ही अपने किसी friend के profile पर भी कोई बेहतरीन friendship day message और friendship day shayari in hindi या फिर english में पढ़ा  होगा और आपका भी मन करता होगा की अपने दोस्त को wish करे।
Best friends day
friendship day की सुरुवात 1935 में अमेरिका में हुई थी और इसको celebrate करने की प्रथा इसलिए सुरु हुई दोस्तों की अमेरिकी सरकार में august की पहली sunday को एक आदमी को मार दिया था और जिसकी याद और दुःख में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया था और उसी दिन से अमेरिकी सरकार ने august की पहली रविवार को national friends day मनाने का एलान कर दिया और धीरे धीरे यह प्रथा पूरी दुनिया में प्रचलित हो गई।
लोग दोस्ती को blood relation से भी बढ़कर मानते है क्यों कि दोस्ती का रिश्ता ऐसा रिश्ता होता है जो समझता है दूसरे दोस्त की हर फीलिंग्स लोग दोस्ती में अपना दुःख सुख बिना किसी स्वार्थ के एक दूसरे से बांटते है जिंदगी जीने का नाम है दोस्ती और ऐसे ही कुछ दोस्ती से related quats निचे दिए है जिसको आप अपने इस friendship day पर अपने best friends को share कर सकते है।
Who is a Dost? Dost vo jo bin bulaye aaye, Bevajah sar khaye, Jeb khali karwaye, Kabhi sataye, Kabhi rulaye, Magar hamesha saath Nibhaye.....Happy Friendship Day....

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं.

👬 जमाने кi छोडिये 😎 нmє जमाने кє साथ चलना ηнi आता…😎 нυm आज внi बच्चे😋 нє 😎हमें दोस्तों кє बिना 😋जीना ηнi आता


ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त enquiry counter है ,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You !

 सच्चे_दोस्त 👬 कभी  एक  दूसरे को  i_Love_u 💓नही बोलते ❌😜  उनकी तो  गालियों मे भी  प्यार छुपा  होता है😅


कुदरत 👤 का नियम ☝ है मित्र_और_चित्र, 👫🖼
दिल ❤ से बनाओगे ☝ तो उनके_रंग ☺ जरूर निखर_आयेंगे ।। 😘👫

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी की नजरो में और ना किसी के कदमो में !!

किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं..,
मैंने हंसकर कहा,
जो  मेरा Status पढ़  रहा  है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

👉👫दोस्ती 👫करना उतना ही 😃💝आसान है जितना मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना
पर..
💕💝दोस्ती 👫👬निभाना उतना ही मूश्कील 👊है जितना 🌊पानी पर 🌊पानी से पानी लिखना

साले अजीब दोस्त मिले है अगर मैं मर भी गया तो मेरी क़ब्र पे आके एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगे, me AND My Friend at स्मशानघाट – feeling sad


हम 👦 कहाँ_जायेंगे ☹ तुम_जैसे 😌 दोस्तों 👫 को छोड़कर, 😒*तुम्हारे_बिन 👫 दिन 🌇 नहीं_गुजरता ☝ जिन्दगी 🌍 क्या खाक_गुजरेगी..🚬🚬😎


जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं.

दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ
खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ जैसे के तुम मेरे दोस्त.

सच्चा ‪दोस्त‬ मिलना बहोत ही ‪मुश्किल‬ है,
मैं खुद ‪हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪ढूढ़‬ कैसे लिया.

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है.

मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना.

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने केलिए वक्त रखते है.

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरा दोस्त तो साथ हैं.

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते.


happy friends day-friendship day tips in hindi happy friends day-friendship day tips in hindi Reviewed by Ramesh on May 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.