Friendship day tips and shayari


एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है.

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे,थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी,तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

मेहफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है,कभी उनके हम भी थे दोस्त,आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है।

​तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,है मेरी दोस्ती में इतना दम,तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।
Friendship day photo

वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको।

दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है,कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,क्युकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर..हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता!

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना। 💖

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा।

यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले,जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,एक बार आपने कदम, बढ़ा के देख ले।

सभी मित्रों को समर्पित हाँ थोड़ा थक गया हूँ दूर निकलना छोड दिया,पर ऐसा नही की मैंने चलना छोड़ दिया।फासले अक्सर रिश्तो में दूरी बढ़ा देते है,पर ये नही की मैंने दोस्तों से मिलना छोड दिया।हां जरा अकेला हूँ दुनिया की भीड मे,पर ऐसा नही है कि मैंने दोस्ताना छोड दिया।याद तुम्हें करता हूं दोस्तों और परवाह भी,बस कितनी करता हूं ये बताना छोड़ दिया।।

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है|

तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,न मिले कभी दर्द उनको,तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.

मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,मिट जाते हैं कितनो के गम,मैसेज इसलिये भेजते है हम,ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!

नफरत को हम प्यार देते है,प्यार पे खुशियाँ वार देते है,बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना..ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!!

चाहत वो नहीं जो जान देती है,चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,ऐ दोस्त चाहत तो वो है,जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है.

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!!!
Happy friendship day


वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे|

किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में|

In Andhero Ke Liye Kuch Aaftab Maange Hain Dua Mein Hum Ne ‘Friends’ Kuch Khaas Maange Hain Jab Bhi Manga Kuch Rab Se To Aap Ke Liye Khushiyon Ka Pal Mage Hain Happy Best Friends Day

pyaar se dost ho tum,harpal mere saath ho tum,dosti ki ek ahsaas ho tum,shayad iiliye kuch khaas ho tum.Happy Best Friends Day

Zindagi nahin humein doston se pyaari,Doston pe haazir hai jaan hamaari,Aankhon mein hamaari aansoon hai toh kya,Jaan se bhi pyaari hai muskaan tumhaari !Happy Best Friends Day

Kuch Riste Anjane Me Ban Jate Hai,Pehele Dilse Fir Zindegi Se Jud Jate Hai,Kehte Hai Us Pal Ko DOSTI,Jisme Anjane, Na Jane Kab Apne Ban Jate Hai..Happy Best Friends Day

Friendship day status

A real friend is one who walks in when the rest of the world walks out. Happy Friendship Day
Don't walk behind me, I may not lead. Don't walk in front of me; I may not follow. Just walk beside me and be my friend. Happy Friendship Day


Walking with a friend in the dark is better than walking alone in the light. Happy Friendship Day

One loyal friend is worth ten thousand relatives. Happy Friendship Day

Never make friends with people who are above or below you in status. Such friendships will never give you any happiness. Happy Friendship Day

Let us be grateful to people who make us happy, they are the charming gardeners who make our souls blossom. Happy Friendship Day

Friendship is born at that moment when one person says to another: What! You too? I thought I was the only one.

Don't walk behind me; I may not lead. Don't walk in front of me, I may not follow. Just walk beside me and be my friend.

A friend is someone who listens when you speak, understands when you cry and guides you on your way.

Friend is one, who (F)inds you in a (R)ush of people, inspires you to do something in life, catch your (E)motions and (N)ever leaves you till (D)eath.

A friend is someone who smile when you smile, laugh when you laugh, but hold your hand when you cry.

Friends are like money in the bank, longer you keep them, the more they are worth.

I may never get the chance to win the lottery. I may never get the chance to go on vacation. But I have the chance to be your friend, that chance I will take.

There is nothing I would not do for those who are really my friends. I have no notion of loving people by halves, it is not my nature

You can always tell a real friend: when you've made a fool of yourself he doesn't feel you've done a permanent job

Your friendship is a special gift generously given..happily accepted and deeply appreciated.

It is one of the blessings of old friends that you can afford to be stupid with them.

Friendship day tips and shayari Friendship day tips and shayari Reviewed by Ramesh on June 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.