प्यार का एहसास feeings of love
कही आपका भी दिल भी किसी के लिए ऐसे है धड़कता है।
जब उनकी आँखों में देखा तो न जाने कैसी हलचल सी थी। उनकी होठ मनो जैसे कोई गुलाब की खिलखिलाती हुई पंखुड़ी। मदहोश कर देने वाली उनकी वो अदा उनकी वो नज़र मेरे दिल को छू कर गुजर रही थी ये प्यार था मेरा उनके लिए कहना बहुत कुछ चाहता था लेकि दिल की हालत ऐसीं भी नहीं थी की उनसे कुछ कहा पाउ। उनके पास जाकर उनसे कुछ कहु लेकिन मई मजबूर था मेरा दिल मजबूर था कुछ कहने के लिए जब उनके पास जाने की सोचता था दिल धड़कने लग जाता और मेरे सारी दिल की जज़्बात यु ही अधूरे रह जाते।
एक अजीब सी बेचैनी थी उनको देखने की उनसे मिलने की। वो सरमते हुए जब मेरे पास से गुजरती थी तो कभी अनजान बन के मेरे दिल को हवा देती थी शायद इसी को प्यार कहते है।
दोस्तों ये सिर्फ प्यार की दास्तान नहीं वल्कि ये तो मेरे दिल के जज्बात है। मई प्यार में था हर वक़्त प्यार मई उनकी आँखों में देखना चाहता था मेरी जिंदगी उनकी आगोश में आना चाहता है लेकिन क्या कहु और कैसे कहु मई अपने दिल की फीलिंग्स उन तक कैसे पहुचाउ। उनकी मेरे लिए झुकती नहीं थी उनके खामोश होठ मुझसे कुछ कहते नहीं थे ऐसे में मई पागल उनसे प्यार कर बैठा उनकी सासो में न जाने कैसी खुशबू थी की उनके पास खींचा चला जाने लगा मई बेचैन था उनसे एक शब्द बोलने के लिए कभी तो ये लहता था की वो सिर्फ मेरे लिए बानी है तो कभी ये लगता तह उनके सपनो का राजकुमार कोई और है खुद पर कभी ये एहसास होने लगता था की कही में अपने दिल को दिलासा तो नहीं दे रहा। एक अजीब सी उलझन थी उनके और मेरे दरमियान।
मोहत में बेचैनी क्यों होती है दोस्तों।
हर पल उसके बारे में क्यों सोचता है है ये दिल। उनकी मदहोश कर देने वाली झील सी गहरी आँखों में क्यों डूब जाने को मन करता है। ये शायद ही कोई बता पायेगा। लेकिन दोस्तों आज मई आपको बताता हु की की धड़कता है ये दिल किसी के लिए। दिल किसी के लिए तब धड़कता है जब कई कोई आपको पहली नजर में छू लेता है पहली नज़र में ही आपके करीब होने लगता है दिल तब धड़कता है जब कई आपको अच्छा लगने लगता है और दिल तब धड़कता है जब कोई आपकी feelings को touch करता है।
यही नहीं दोस्तों दिल की कोई भाषा नहीं होती दिल का कोई मज़हब नहीं होता ये तो आप सब अच्छे से जानते ही होंगे ये सिर्फ एक एहसास है सिर्फ और सिर्फ महसूस किया जाता है। दिल की गहराइयों में झांक कर प्यार को नापा नहीं जाता ये बेइंतिहा गहरी है इसकी गहराइयों को कौन समझ पाया आज तक। अगर आप समझते है तो मुझे भी बताये। मुझे लगता हैं ये आशमान से भी उचा है ये बे रंग है और सबसे बड़ी बात ये अनमोल है सच्ची मोहबत की कोई कीमत नहीं होती शायद लैला मजनू को आज भी लोग याद करते है। ये आँखों से होकर दिल तक पहुँचता है और सासो पर खत्म हो जाता है
क्या आपने किसी से प्यार किया है अगर किया है तो उसे निभाने की कोशिश कीजिये उसका साथ दीजिये। क्या पता उसको आपकी जरूरत हो और आपको पता ही नहीं। ऐसा भी हो सकता है की वो आपसे कह नहीं पा रहे हो।
ऐसे मई आपका फर्ज बनता है की आप उनके पास जाये और उनकी परेशानी को समझे
तो दोस्तों आपने भी कभी न कभी किसी न किसी से प्यार किया होगा अगर नहीं तो कभी न कभी आपका भी दिल किसी के लिए धड़का होगा इसी को प्यार कहते है
आपकी कोई story है तो हमे लिखे कोई सुझाव है तो हमे बताये शायद हम आपकी कोई मदद कर पाए।
आपको ये artical कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे और पढ़ते रहिये दोस्तों में share करे
आपका हिंदी लव टिप्स
. www.lovetipshindi.com
feelings of love प्यार का एहसास
Reviewed by Ramesh
on
November 27, 2017
Rating:
Reviewed by Ramesh
on
November 27, 2017
Rating:

No comments: