Motivational Status in Hindi for your success life
जब दूसरे व्यक्ति सोए हों, तो उस समय अध्ययन करें; उस समय कार्य करें जब दूसरे व्यक्ति अपने समय को नष्ट करते हैं; उस समय तैयारी करें जब दूसरे खेल रहे हों; और उस समय सपने देखें जब दूसरे केवल कामना ही कर रहे हों।
मस्तिष्क के लिये अध्ययन की उतनी ही आवश्यकता है जितनी शरीर के लिये व्यायाम की ।
इतिहास के अध्ययन से मनुष्य बुद्धिमान बनता है |
चरित्रहीन शिक्षा, मानवताविहीन विज्ञान ओर नैतिकताविहीन व्यापार खतरनाक होते हैं |
अध्ययन से सरल कोई मनोरंजन नहीं, न कोई आनन्द इतना चिरस्थायी है |
सरस्वती से बढ़कर कोई वैध नहीं और उसकी साधना से बढ़कर कोई औषध नहीं
वस्तुएं बल से छीनी या धन से खरीदी जा सकती हैं, किंतु ज्ञान केवल अध्ययन से ही प्राप्त हो सकता है |
जितना अध्ययन करते हैं, उतना ही हमें अपने अज्ञान का आभास होता जाता है |
भविष्य का अनुमान लगाने के लिए अतीत का अध्ययन करो
अनुशासन ही उद्देश्य और उपलब्धि के बीच का सेतु है.
हम सभी को दो चीजें बर्दाश्त करनी पड़ती हैं: अनुशासन का कष्ट या पछतावे और
मायूसी की पीड़ा.
बिना अनुशासन के दृढ़ वचन, भ्रांति का आरम्भ है.
स्वयम को अनुशासित कीजिये और आपको दूसरों को अनुशासित करने की जरूरत न पड़ेगी
अनुशासन और अभ्यास से ही आत्मविश्वास पैदा होता है.
धन या बल या सामाजिक प्रतिष्ठा से सफलता का आंकलन नहीं किया जाता.बल्कि
अनुशासन और आपकी आन्तरिक शांति से ही आपकी सफलता आंकी जाती है.
अपनी इच्छाओं पर अनुशासन ही आपके चरित्र का आधार है.
अगर हम अपने आप को अनुशासित नहीं करेंगे तो हमारा ये काम दुनिया करेगी.
स्वतंत्रता ढूंढिए और अपनी इच्छाओं के कैदी बन जाईये. अनुशासन ढूंढिए और अपनी स्वतंत्रता पाईये.
इस बात पर ध्यान दिए बिना कि कोई हमें देख रहा है या नहीं, किसी काम को सही ढंग से करना मात्र ही अनुशासन है.
अनुशासन की सराहना करना एक बात है और अनुशासन के लिए समर्पित होना एक अलग अलग बात है.
जब आप काम करते हैं, तब सिर्फ काम करें. जब आप खेलते है, तब सिर्फ खेलें – ये ही
दमनकारी स्व-अनुशासन का बुनियादी नियम है.
चंद सामान्य अनुशासन ही सफलता हैं, प्रतिदिन उनका अभ्यास कीजिये.
कुछ महवपूर्ण अवसरों पर हम क्या करते हैं वो संभवतः इसी बात पर निर्भर करता है कि
हम क्या हैं: और हम जो हैं वो पिछले सालों के आत्म अनुशासन का परिणाम है.
अपने मष्तिष्क को नियंत्रित कीजिये नहीं तो आपका मष्तिष्क आपको नियंत्रित करने लगेगा.
अनुशासन वो निर्मल अग्नि है जिससे प्रतिभा क्षमता में परिवर्तित हो जाती है.
एक अनुशासित जीवन जीना और उस अनुशासन के परिणाम को इश्वर की इच्छा मानकर स्वीकार करना ही किसी के पुरुष होने का संकेत देती है.
कुछ लोग अनुशासन को उबाऊ काम समझते हैं. मेरे लिए , ये एक तरह की सुव्यवस्था है जो मुझे उड़ने के लिए तैयार करती है.
सफलता के लिए अपनाये यह टिप्स।
अगर आप अपने आपको, अपने मष्तिष्क को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनुशासित kar लेंगे तो फलस्वरूप आप बाहरी संसार के आघातों से न्यूनतम प्रभावित होंगे
जो बोला जा सकता है उसे न कहना ही अनुशासन और किफायत का रहस्य है.
आप अभी क्या चाहते हैं और आप सबसे ज्यादा क्या चाहते हैं केवल इन दोनों में चुनाव ही अनुशासन है.
जीवन की अधिकतर परिस्थितियाँ तीन मूलभूत चुनावों से उत्पन्न होती हैं: आप कैसा
अनुशासन चुनकर निभा पाते हैं, आप साथ रहने के लिए कैसे लोगों का चुनाव करते हैं और आप
पालन करने के लिए कैसे नियमों को चुनते हैं.
अगर मैं महान बनना चाहता हूँ तो पहले मुझे अपने आप पर विजय पानी होगी...और इसे ही स्व अनुशासन कहते हैं.
बाहरी दबावों में नहीं, बल्कि उन मानसिक आदतों को जो कि स्वाभाविक रूप से अवांछनीय गतिविधियों के बजाय वांछनीय रूप से हो, ही अनुशासन है.
आत्म-सम्मान अनुशासन का फल है; अपने आप को मना कर पाने की सामर्थ्य के साथ ही गरिमा की समझ पैदा होती है.
अनुशासन किसी बच्चे के जोश को तोड़ कर आधा नहीं करता लेकिन इसकी कमी कम से कम माता-पिता के ह्रदय को तोड़ कर आधा कर देती है.
बिना अनुशासन के प्रतिभा ऐसी है जैसे पहियेदार स्केट पर ऑक्टोपस.जिसमे कि बहुत सारी गतिविधि होंगी लेकिन आप ये नहीं जान पाएंगे की वो आगे जा रहा है,पीछे जा रहा है या
फिर किनारे जा रहा है.
अनुशासन का पालन करना कड़वा होता है, लेकिन अनुशासन का पालन करने के बाद मिलने वाला फल बहुत मीठा होता है.
अनुशासन हमारे चरित्र और व्यक्तित्व के निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाता है.
अनुशासन के बिना दुनिया अस्तव्यस्त हो जाएगी. उदाहरण : एक बड़ा काम निश्चित समय से होता है.
अनुशासन वह डोर है, जो हमें सफलता की ऊँचाइयों को छूने में मदद करती है. जैसे डोर के बिना पतंग नीचे गिर जाती है, वैसे हीं अनुशासन के बिना हम असफल हो जाते हैं.
उपलब्धि से अधिक और कोई भी चीज आपके अन्दर आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास नहीं पैदा करती
अपनी क्षमता को पहचानकर और उस पे विश्वास कर के कोई एक बेहतर दुनिया बना सकता है.
यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें, तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे.
जीवन में सफल होने के लिए आपको दो चीजें चाहिएं : अनभिज्ञता और आत्मविश्वास.
सभी के साथ विनम्र रहे, पर कुछ ही के साथ अन्तरंग हों, और इन कुछ को अपना विश्वास देने से पहले अच्छी तरह परख लें.
जिन लोगों ने हमें अपना पूर्ण विश्वास दिया है वो ये सोचते हैं कि उन्हें हमारे विश्वास का अधिकार है. यह निष्कर्ष गलत है, उपहार कोई अधिकार नहीं प्रदान करता.
शब्दों में दयालुता विश्वास उत्पन्न करती है.विचारों में दयालुता प्रगाढ़ता उत्पन्न करती है. बांटने में दयालुता प्रेम उत्पन्न करती है.
स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है. संतोष सबसे बड़ा खजाना है. आत्म -विश्वास सबसे बड़ा मित्र है.
हर वो अनुभव जिसमे आप भय का सामना करते हैं, वो आपकी शक्ति, साहस और आत्मविश्वास को बढ़ता है.
अपने जीवन में बदलाव कैसे लाये।
विश्वास..इमानदारी, सम्मान, कार्य की पवित्रता, विश्वसनीय संरक्षण, और निस्वार्थ कर्म के द्वारा पनपता है. इनके बिना यह नहीं रह सकता.
आशावादिता वो विश्वास है जो उपलब्धि की तरफ ले जाती है. बिना आशा और विश्वास के कुछ भी नहीं किया जा सकता.
कार्रवाई आत्मविश्वास को पुनः स्थापित और निर्माण करने का महान साधन है. निष्क्रियता, सिर्फ परिणाम नहीं बल्कि भय का कारण है. शायद आप जो कार्य करेंगे वो सफल होगा ; या शायद कोई और कार्य या समायोजन करना होगा. पर कोई भी कार्यवाई निष्क्रियता से अच्छी है.
खुद पर भरोसा रखो ! अपनी क्षमताओं पर विश्वास करो ! बिना अपनी शक्तियों में एक विनम्र लेकिन उचित आत्मविश्वास के तुम सफल या प्रसन्न नहीं हो सकते.
हम विश्वास के साथ जिस चीज की भी उम्मीद करते हैं वो स्वयम को पूर्ण करने वाली भविष्यवाणी बन जाती है.
जब एक टीम व्यक्तिगत प्रदर्शन से ऊपर उठकर टीम का भरोसा करना सीख लेती है, तब उत्कृष्टता वास्तविकता बन जाती है.
समझदारी इसी में है कि कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा भरोसा मत कीजिये जिससे आप एक बार भी धोखा खा चुके हों.
दूसरे की अच्छाई में यकीन होना खुद में अच्छाई होने का एक अच्छा प्रमाण है.
चाहे आप छोटी या बड़ी जगह से हों , आपकी सफलता आपके आत्मविश्वास और दृढ़ता से निर्धारित होती है .
दोस्तों की मदद हमारी उतनी मदद नहीं करती जितना की उनकी मदद मिलने का विश्वास .
अपने लक्ष्य को स्पष्ठ करिए . उन्हें पूर्ण करने की योजना बनाइये और अपने लिए एक समय सीमा निर्धारित कीजिये . फिर बाधाओं एवं अन्य लोगों की आलोचनाओं की परवाह किये बिना , परम विश्वास और दृढ़ता के साथ अपनी योजना को क्रियान्वित कीजिये .
बेस्ट सुविचार आपके जीवन के लिए।
बावजूद इसके की आप अन्दर से कैसा महसूस कर रहे हैं , हमेशा एक विजेता की तरह दिखने का प्रयास कीजिये . यहाँ तक की यदि आप पीछे भी हैं तो नियंत्रित और आत्मविश्वासी दिखकर आपको एक मानसिक बढ़त मिल जाएगी जो आपको जीत दिला देगी .
जो आपकी आँखों ने नहीं देखा उस बात के लिए अपने कानों पर विश्वास न करें.जो
आपका दिल महसूस नहीं करता वो बात अपने मुहं से न निकलने दें.एक ईमानदार जीवन जियें.
किसी भी व्यक्ति को बहुत अधिक ईमानदार नहीं होना चहिये.क्यूंकि सीधे पेड़ सबसे पहले
काटे जाते हैं और ईमानदार व्यक्ति सबसे पहले धोखा खाते हैं.
कभी भी अपनी ईमानदारी और दुसरे के दोष को किसी अनुचित तरीके से समझाने की कोशिश न करें...क्यूंकि सत्य को प्रकट करने का समय का अपना तरीका होता है.
और पढ़े.......
Motivational Status in Hindi for your success life
Reviewed by Ramesh
on
April 11, 2018
Rating:
Reviewed by Ramesh
on
April 11, 2018
Rating:




No comments: