Some talent of boys become best boyfriend कैसे बने best boyfriend
जिंदगी में कभी न कभी ऐसा मोड़ आ जाता है आप किसी न किसी के प्यार में पड़ जाते है किसी न किसी के यादों में डूब जाते है।
आपका दिल न चाहते हुए भी किसी के लिए धड़कता है और आप मजबूर हो जाते है अपने दिल के हातो।
किसी से प्यार हो जाना ये कोई बड़ी बात नही और न ही कोई मुश्किल काम है लेकिन इस प्यार को निभाना बहुत कठिन है क्योंकि प्यार में बहुत कुछ खोना भी पड़ता है और बहुत कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है।शायद आप नही जानते होंगे कि चलो मैं बता देता हूं आपकी girlfriend को चाहिए बहुत सारा प्यार और मैं आपको ऐसे कुछ टिप्स बताने जा रहा हु जिनपे अमल करके आप अपनी Girlfriend के best boyfriend बन सकते है।और उनको ये How to become best boyfriend का टिप्स के बारें में बता सकते है।
अपने Girlfriend की बात को सुने
जैसा कि आप जानते हैं कि लड़कियों को बात करना इधर उधर की बात अपने group में बढ़ा चढ़ा कर बोलना उनकी आदत होती है।
आपकी Girlfriend बहुत बात करती है।ऐसे में आपको आपको अपनी Girlfriend की बात सुनना अति आवश्यक होता हैं चाहे वो दिन भर अपने बात से आपको पकाती हो आप प्यार से उसकी बात सुन लीजिये फिर चाहे वो शॉपिंग से realated हो या किसी friend की कोई शिकायत आप धेर्य पुरबक अपनी girlfriend की बात को सुनेंगे तो आप अपनी girlfriend की नज़र में true boyfriend बन जाएंगे।
अपने प्यार को जाहिर करे
मान लीजिए आप किसी को लेकर काफी हद तक उसके बारे में सोचते हैं तो ऐसे में अपने प्यार का इजहार करना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता हैं ताकि आप कि यह बात आपकी girlfriend को इमोशनल बना सकता है।इज़हार करने के बहुत से ऐसे तरीके है जैसे आप आमने सामने, social मीडिया के माध्यम से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं या phone पर भी आप इज़हार कर सकते है।
सबसे बढ़िया तरीका आप प्यारा सा love letter के जरिये भी अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं आपकी girlfriend आपकी feelings को जरूर समझने की कोशिश करेगी।
अपने past को मत छुपाये
अपनी girlfriend से कभी ये मत छुपाइये अगर आपका कोई अतीतहै।अगर आप अपनी x girlftiend से बात करते है तो अपनी गर्लफ्रैंड से कभी भी इस बात को छुपाइये क्योंकि ऐसे में उनके मन में येडर हो जाता है कि कहीं आप उसको धोका तो नही दे रहे है।
हो सके तो जितना दूर हो सके उतना आप अपने past से दूर रहेंगे तो ये आपके लिए अच्छा रहेगा।
बने charming boy
प्रिय दोस्तों आप इस समय love tips in hindi में पढ़ रहे हैं कि कैसे एक अच्छे boyfriend बन सकते है तो आप अब तक जैसे भी थे अगर आप को flirting की आदत है तो please तुरंत इस आदत को छोड़ दीजिए और एक अच्छा charming boy बन जाइये आपकी चार्मिंग personality आपकी गर्लफ्रैंड को बहुत पसंद आएगा।
Read more love tips
Doubt न करे
अगर आपकी गर्लफ्रैंड किसी दूसरे लड़को से बात करती है या उसकी और लड़के से friendship है तो स्वभाविक है कि आपको जलन हो जाएगा ।आप ही नही कोई भी ये नही चाहेगा कि उसकी गर्लफ्रैंड किसी से बातचीत करे।ऐसे में आप उस पर शक न करे क्यो कि कई बार ऐसा भी होता है कि इस शक के चक्कर मे आप गलत फैसला कर बैठते है जिसका असर आप दोनों के relation पर पड़ जाता है ।बेहतर होगा कि समस्याओं का समाधान आपस मे मिल के करे ।relation के बीच मे मतभेद पैदा न होने दे।इस लिए शक करना छोड़ दे और उसे समझे।
Always Say that three words of love
बात पुरानी ही सही लेकिन आज भी कोई ये तीन शब्द कोई कहता है तो दिल को बहुत शुकुन मिल जाता है और वो तीन शब्द है I Love You जितना अर्थ इन तीन शब्दो मे छुपा हुआ है शायद ही किसी और शब्दों में हो मैं गुजारिश करता हु की कमसे कम दिन में दो बार अपने girlfriend को I Love You जरूर कहे ।आपकी girlfriend अपने आपको secure और proud feel करेगी और आपके ऊपर और ज्यादा भरोसा करने लग जायेगी।
Grlfriend को कैसे गले लगाए पढ़िए इसके बारेमे
Do something diffrent
हमेशा एक जैसा बात करना ,हमेशा एक ही जगह घुमाने के लिए ले जाना आपकी गर्लफ्रैंड को बोरिंग feel करा सकता है इस लिए मैं आपको advice करना चाहता हु की कुछ अलग करने की कोशिश करे ताकि आपकी girlfriend का mood हमेशा खिलता हुआ दिखे इसके लिए आप time time पर उसको surprise देते रहे ।
जैसे कोई वीकेंड plan हो या कोई special dinner प्लान या फिर movie show ऐसे में उसका मूड change होता रहेगा।
खाश मौकों पर रखे खाश खयाल
अगर आप किसी party में उसके साथ है और अपने दोस्तों से उसको introduction करा रहे है तो दज्ञान दे कि आप उसको कुछ इस तरह से introduce कराये जैसे वो आपके लिए बहुत खाश है ऐसे में वो बहुत respect feel करेगी।
आपको ये tips कैसा लगा comment बॉक्स में अपनी राय जरूर दे।
और पढ़ते रहिये lovetips in hindi
Love tips in hindi ! How to be a best boyfriend
Reviewed by Ramesh
on
December 29, 2017
Rating:
Reviewed by Ramesh
on
December 29, 2017
Rating:



No comments: