Hugs (गले कैसे मिले )प्यार में इसका क्या role क्या है।
किसी से बातचीत करना ,उनसे मौज मस्ती करना किसी को हसना यह स्नेह दिखाने का एक शानदार तरीका है। जैसे आप किसी दुखी को या रोते हुए को मनाने के लिए उसे अपने गले से लगाते है,जैसे आप किसी किसी से बहुत दिन बाद मिलते है और गले से लगाते,जैसे आप अपने exam में top करते है और आपको आपके दोस्त गले से लागते हुए आपको बधाई देते है यह एक प्यार जताने का एक अलग तरीका है इसमें कई सारी feelings छुपी हुई होती है इसको आप शब्दों में बयान नहीं कर सकते इसको सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
आपको मैं इस लेख के माध्यम से बताना चाहता हु कि Romantically कैसे किसी को गले से लगाते है और अपने प्यार का स्पर्श दे सकते है। आज का topic थोड़ा रोमांटिक हो सकता है क्योकि आज मैं आप लोगो को ये बताऊंगा कि लड़की को कैसे Hug करते है
confidence
देखा जाये तो आपको हर काम में confidence होना बहुत जरुरी है क्योकि confidence के बिना आप अपने काम को कभी कर नहीं पाएंगे यदि कर भी लिया तो कुछ न कुछ कमी उस काम में आपको नजर आ ही जायेगी। ऐसे में लड़की के मामले में तो confidence होना बहुत ही जरुरी है अगर बात हो किसी लड़की को hug करने की तो अच्छे अच्छो का पसीना निकल जाता है। ऐसे मे आप किसी लड़की को hug करते है तो सबसे पहले अपना confidence मजबूत करे और ये ठान ले कि हाँ आप ये कर सकते है। hug करने के लिए आप सही समय और सही जगह का चयन करे और जब आपको लगे की hug कर लेना चाहिए तो hug कर दे।
उसको hug करना पसंद है या नहीं इसकी जानकारी ले
सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि जिसे आप hug करना चाहते है क्या उसको ये सब पसंद है या नहीं इसके लिए आप उसके friends से इसके बारेमे पूछ सकते है या फिर देखे की वो अपने friend circle में किस तरीके से Hug करती है। या फिर आप उससे पूछ भी सकते है कि उसको Hug पसंद है या नहीं इसमें ऐसी कोई सरमाने वाली बात नहीं है आप directly उससे पूछ सकते है।
कुछ love tips आपके लिए जो आपके काम आ सकती है
Hug आराम से करे
Hug करने का भी आपने आप में अलग अंदाज़ अपना तरीका है। बहुत सारे लोगो को ये पता नहीं होता hug करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए। कुछ लोग तो ऐसे होते है जब भी किसी को Hug करते है तो जकड कर पकड़ लेते है और बेचारी लड़की को बिलकुल निचोड़ ही देते है और लड़की की जान ही निकाल देते है।
Hug करते वक़्त आप अपने hand position को सही करे ताकि आपको problem face करना न पड़े। वैसे तो सबका Hug करने का तरिका अलग अलग हो सकता है But फिर भी आपको इन बातो का ध्यान रखे।
शरीर पर perfume का छिड़काव करे
अगर आप किसी से मिलने जा रहे तो आप अपने कपड़ो पर थोड़ा बहुत perfume का छिड़काव करके ही जाए क्यों की हो सकता है आपकी शरीर से smail आ रही हो इससे आपको Hug करते वक़्त आपकी पसीने की बदबू आपके साथी को uncomfortable करा सकता है। साथ ही आप दोनों के बिच दूरी भी बढ़ सकती है।
Hug timing का ध्यान रखे
अगर आप किसी को Hug कर कर रहे तो आपको Hug करने से पहले इस बात का ख्याल होना चाहिए की आप को कितनी देर तक Hug करना चाहिए क्यों की अगर आप अपने किसी relative से hug कर रहे है तो ज्यादा से ज्यादा 2 -3 सेकंड तक कर सकते है ऐसे में आप अपनी girlfriend को Hug कर रहे है तो कम से कम 2 -3 मिनट तक कर सकते है ऐसा भी नहीं है की आप ज्यादा समय तक Hug नहीं कर सकते ये आप दोनों के mood के ऊपर depend हो सकता है फिर भी आप इन बातो का ध्यान रखे।
Hug करने के बाद अपने साथी को आराम से छोड़े
जब आपको लगे की आपकी Hug की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो अपने साथी को आराम से छोड़े और अपने चहरे पर एक प्यारी सी smile लाये ताकि आपके साथी को लगे की उसको Hug करके बहुत अच्छा feel हुआ इससे आपके साथी को भी अच्छी feelings का अहसास होगा।
तो दोस्तों ये थी कुछ hug tips आपके लिए आपको कैसा लगा कृपया कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव हमे लिखे ताकि हमे अपने लेख के लिए motivation मिलती रहे
धन्न्यबद
How to hug your girlfriend in Romantically ! love tips in hindi
Reviewed by Ramesh
on
December 21, 2017
Rating:
Reviewed by Ramesh
on
December 21, 2017
Rating:


No comments: