love tips and indian society

प्रेमिका के बिना जीवन कुछ भी नहीं है !

जीवन उतार चडाव का मार्ग है इस लिए हमे एक ऐसे साथी की जरुरत होती है हमारे साथ हमारा हाथ पकड़के साथ साथ चले। आज के दौर में आज के दौर के युवाओ में ये काफी देखने को मिलता है। हर एक कोई न कोई साथी का साहरा ले रहा है। आज की इस दौर में मनोरंजन के साथ अपनी जिंदगी हर कोई बिताना चाहता है चाहे वो कोई लड़की हो या फिर या कोई लड़का। लेकिन इनमे से कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी बोली से किसी को भी impress करने की योग्यता रखते है। क्योकि उनके पास कुछ अनोखा स्वाभाव या शैली होती है जो दुसरो को आसानी से impress कर लेते है या यु कहे की everything is fare in love and war..इसका मतलब ये है की प्यार और युद्ध में सब कुछ जायज है और लोग इसका इस्तेमाल कर के दुसरो को impress कर लेते है। 
आपने देखा होगा की किसी गली और कॉलेज के student को इन सब चीज में बहुत ज्यादा intrest भी होता है और उसका अनुभव भी। इतिहास और किसी महान दार्शनिक ने कहा है कि प्यार एक समुन्द्र की तरह है जहा छोटी चीज और लोग इसमें खो जाते है और उनकी पहचान ख़तम हो जाती है। आज कल की लड़किया ज्यादातर अपनी सुंदरता को लेकर काफी serious रहती है इस लिए वो अपनी भावनाये को खो चुकी है और उसका अर्थ भूल चुकी है उन्हें सिर्फ अपनी सुंदरता से वास्ता है न की किसी और चीज की।यही कारण है कि सफ़ेद शरीर और सुंदरता के कारण दिन में ही बलात्कार जैसी घटनाओ का शिकार लड़कियों को होना पड़ता है। 
कारण ये है की लड़किया अपनी वास्तविक सौंदर्य से परे हो चुकी है ऐसे में कुछ लड़के अपने भावनाओ पर काबू करते और इस तरह की अपराध कर बैठते है। 
लड़कियों को  एक सुद्धा लड़की की तरह रहना चाहिए। 
और दिखावटी पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए थोड़ा बहुत ठीक है पर इतना भी over नहीं होना चाहिए की 
हमारे society के खिलाफ हो। 
 हमारा भारत भी आज के इस युग में अपनी अनेक बिशेसताओ के कारण संसार में प्रसिद्ध है। यहाँ के नौ जवान युवा हर छेत्र में अपना योगदान दे रहे है। 
love tips

हम बात कर रहे है भारतीय लड़कियों की वो किस तरह की होती है 
भारतीय लड़की एक पारिवारिक संस्कारी लड़की होती है जो अपने परिवार के प्रति समर्पित होती है उनके लिए उनका परिवार सबकुछ होता है ऐसे में अगर वो किसी लड़से से प्रेम सम्बन्ध में है तो उसके लिए ये किसी युद्ध से कम नहीं होता वो अपने माता पिता या अपने किसी सम्बन्धी से इस बात का खुलाशा नहीं कर पाती।
हमारे समाज में जाती और धर्म का बहुत बड़ा फासला है और ऐसे में कोई अपने जाती से किसी अन्य जाती से सम्बन्ध बनाता है तो हमारा समाज इसे स्वीकार नहीं करता। 
समाज के कुछ युवा इसके परवाह किये बिना अगर संबंध स्थापित करते है तो इसका परिणाम भी उनको भुगतना पड़ता है। एक तरफ हम कहते है हम २१ सताब्दी में है और एक तरफ ये कैसी परंपरा और हमारा समाज। हर इंसान को अधिकार है अपना जीवन जीने का तो फिर ये गुलामी क्यों। प्राचीन काल से ही भारत में प्रेम का एक अलग स्थान और महत्व है। हम सब प्रेम की भाषा दुनिया को सिखाते है और अपने ही घर पर प्रेम के प्रति  दीवार लगाने लग जाते है। समाज के कुछ ठेकेदार ऐसे भी है यहाँ जो प्रेम का सौदा कर के उसे बिच बाज़ार में बेच देते है। 









love tips and indian society love tips and indian society Reviewed by Ramesh on December 06, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.