what type of gift you should give your girlfriend ! love tips in hindi

कितनी बार आप ने  अपनी girlfriend  को gift  दिया है। आप अपनी girlfriend  को खुश करने के लिए क्या कुछ नहीं करते है। इसी में से एक है की आप अपने girlfriend को खुश करने के  लिए बार बार अपनी girlfriend को किसी न किसी बहाने से gift देते होंगे। लेकिन कभी आप ने ये सोचा है कि आप का अपने girlfriend को gift  देना उचित है या नहीं। अगर आप कोई चीज उसे gift  कर रहे है तो आप किस type का गिफ्ट दे रहे है ये बहुत important है की ये जान लेना आप क्यों और किस टाइप का gift  आप अपनी गर्लफ्रेंड दे रहे है।
बास्तव में आपको अपनी girlfriend के लिए कोई गिफ्ट खरीदने के लिए बहुत मुश्किल होता होगा क्यों की एक लड़की की पसंद और नापसंद को जान पाना आपके लिए काफी कठिन होता है आपकी girlfriend की choice कैसी है उसे क्या पसंद है क्या पसंद नहीं है ये जान पाना भी उतना ही मुश्किल है। ये आपके ऊपर भी depend करता है की आप अपनी girlfriend  के साथ कैसा relation है आप अपनी girlfriend को कितना समझते है उनकी feelings को कितना importance देते है तभी आप अपनी girlfriend को अच्छा कोई special चीज gift कर सकते है।

कुछ Gift Tips  जो आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए चुन सकते है 

1 . फूल (flowers ) 

love tips and gift

लड़कियों के लिया फूलो का बहुत बड़ा importance है वह फूलो को बहुत महत्व देती है इसी लिए आपको अच्छे flowers की जानकारी होनी चाहिए आपको अच्छे और बुरे flowers के बारेमे ज्ञान नहीं है तो ऐसे में आप अपनी girlfriend को कौन सा flower  gift  करना है  किस टाइप का फूलो का गुलदस्ता देना चाहते है इसके लिए आप अपने दोस्तों से राय लेने से बेहतर है कि आप किसी अच्छी फूल बेचने वाली महिला से राय  ले सकते है। 

Perfume 

अगर आप अपनी girlfriend को perfume गिफ्ट करने की सोच बना रहे है तो याद रखे की कभी भी सस्ते perfume  gift  न करे क्यों कि आप अपनी girlfriend  को बेबकुफ़ नहीं बना सकते वो इसलिए कि लड़कियों को perfume के बारे में आप से ज्यादा जानकारी होती है इसी लिए हमेशा एक अच्छी perfume अपनी girlfriend को gift करे। 

dress 

lovetips in hindi

अपनी गर्लफ्रेंड के लिए dress को चुनना बहुत ही जोखिम भरा काम है। ऐसे में सबसे पहले तो आपको इसका पता होना चाहिए कि आपकी गर्लफ्रेंड को कौन सा रंग  पसंद है और सबसे खाश बात कि आपकी girlfriend  किस type के dress में सुन्दर दिखती है ये आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए आपको ये देखना है की आपकी girlfriend ज्यादातर किस किस type के dress पहनती है उसके पास सबसे ज्यादा dress कौन सी है और किस color की dress को वो ज्यादा पहनती है इस से आपको ये अंदाजा हो जायेगा कि आप अपनी girlfriend के लिए किस type की dress gift कर सकते है। 

creame 

आप अपनी girlfriend को एक अच्छा branded fairness creame भी गिफ्ट कर सकते है साथ ही lipstick एक अच्छा gift हो सकता है अगर आपकी गर्लफ्रेंड इसका इस्तेमाल regular करती हो तो अगर नहीं तो आप ऐसे में आप उस से पूछ सकते है। 
ऐसा कोई चीज आप अपनी girlfriend को gift  न करे कि आपकी girlfriend की बुरी लगे इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि आपकी feelings और अपनी girlfriend की feelings को आपस में समझने का प्रयास करे और अगर आपकी गर्लफ्रैंड आप से किसी बात पर नाराज़ है तो ऐसे मे आप अपने girlfriend को कैसे खुश कर सकते है इसके लिए क्या ऐसा gift करे कि आप दोनों के बिच का मतभेद खत्म हो जाए। 
कोशिश करे की समय समय पर अपनी गर्लफ्रेंड को कोई चीज gift करते रहे। 

  






















what type of gift you should give your girlfriend ! love tips in hindi what type of gift you should give your girlfriend ! love tips in hindi Reviewed by Ramesh on December 16, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.