एकतरफा प्यार क्या होता है what is one side love
हमारे जीवन में एक ऐसा समय आता है जब हम अपने युवा अवस्था में होते है तो हम सभी को कुछ ऐसा हो जाता है जिसे हम और आप प्यार का एहसास भी कहते है। दोस्तों आज मै आपको ये बताने की कोशिश कर रहा हु कि जब हम अपने युवा अवस्था में होते है तो हमारे दिल और दिमाग में एक धुन सवार हो जाता है और हम न चाहते हुए भी किसी न किसी के प्यार में पद जाते है और उसी के बारे में सोचने लग जाते है। सामने वाला आपको इतना अच्छा लगने लग जाता है की हमे उसके सिवा कोई और अच्छा भी नहीं लगता और उसके लिए हम तरह तरह के कारनामे करने लग जाते है भले ही सामने वाला आपको पसंद करता ही न हो। बस आपको तो वो ही चाहिए। उसकी हर बात में आपको प्यार नजर आने लगता है,आप उसके लिए सब कुछ भूल जाते है यहाँ तक की आप अपने परिवार अपने दोस्तों से भी दुश्मनी कर बैठते है। इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर सामने वाला आपको भाव न दे तो जाहिर है की आपको जरूर दुःख होगा और दोस्तों इसी को कहते है एकतरफा प्यार यानी one side love .
जब कोई इंसान एकतरफा प्यार में पद जाता है और सामने वाला आपके बारे में बिलकुल न सोचता हो तो ऐसी स्थिति में उस इंसान को गहरी चोट के साथ साथ उसके मानसिक स्थिति पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ने लगता है और धीरे धीरे नकारात्मक चीजे करने लग जाता है। कभी कभी तो इंसान इस हद तक पहुंच जाता कि वो अपराध जैसी कार्य करने लगता है जो इस समाज और कानून के बिपरीत है।
अपना प्यार न मिलने पर अक्सर लोग गलत कदम उठाते है और ऐसा कुछ कर बैठते है और अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते है। और यही नहीं आज कल के नए लड़के लड़किया अपने एकतरफा प्यार के चक्कर में आत्महत्या जैसा बड़ा कदम भी उठा लेते है।
दोस्तों मै आपको यह बताना चाहता हु कि अगर आपको किसी से प्यार हो जाता है आपको कोई अच्छा लगने लगता है तो मै आपसे request करता हु कि आप सामने वाले का आपके प्रति क्या नजरिया है उसे जानने की पूरी कोशिश करे और उसके लिए सही कदम और सही तरीका अपनाये। लेकि आप सामने वाले से जबरजस्ती बिलकुल न करे उसकी रजामंदी जरूर जाने नहीं तो आपको इसका परिणाम गलत तरीके से भुगतना भी पद सकता है।
चलिए detail मे जानते है one side love tips बारे में
one side love in hindi - love tips प्यार के तरीके
अगर आप one sided love के चक्कर में पद गए है और आपको समझ नहीं आगे आपको क्या करना है तो ध्यान से पढ़िए मेरे इन tips को।
सामने वाले को impress करने की कोशिश करे
अगर आप एकतरफा प्यार में है और आपके आस पास कोई है जिसे आप बहुल like करते है तो सुरुवात किस तरीके से करना है मई आपको बताना चाहूंगा।
जितना हो सकता है आप उससे मिलने की कोशिश करे किसी न किसी बहाने से आपको उसके करीब जाना होगा उसको थोड़ा सा यह एहसास दिलाना होगा की आप उसको पसंद करते है ऐसा कुछ गलत न करे की जिसकी वजह से वो आपसे नाराज़ हो जाये और आपसे बातचीत करना ही बंद कर दे जितना हो सकता है उसे impress करने की कोशिश करे। आप अपने अआप को अच्छा दिखाए अपना बेवहार बिनम्र रखे ताकि उसको भी ऐसा महसूस हो की आप अच्छे इंसान हो।
ढोंगी पना न दिखाए be a good person
आप जैसा भी है natural बने रहे अपने personality को ज्यादा change न करे मेरा मतलब है की अगर आप अपने आदतों में सुधार जरूर लाये लेकिन इसके लिए ढ़ोंगीपना न दिखाए। अक्सर यह देखने को मिलता है की लोग अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए दिखावा करते है और आपके लिए सही नहीं है क्योकि सोचिये आप जिससे प्यार करते और ऐसे में आप उससे झूठा दिखावा दिखाकर उसको रहे है। आपकी इस हरकत का जब उसको पता चलेगा तो वो आपके बारे में क्या सोचेगी। इसलिए मई आपको suggest करूँगा की आप जैसे है ऐसे ही दिखे।
एक दूसरे की पसंद नापसंद को जाने
one side relationship tips for you के अनुसार जिसे आप एकतरफा प्यार करते आप उसके पसंद और नापसंद को जानने की कोशिश करे सीधा मतलब है की जितना आप उसके पसंदीदा चीजों के बारे में उससे बात करेंगे वो उतनी ही रूचि के साथ आपकी बातो को सुनेगी। आप उसकी छोटी छोटी पसंद को जाने और छोटा मोटा गिफ्ट उसको समय समय पर देते रहेंगे तो हो सकता है कि वो बहुद जल्द आपके करीब आ जाये।
इज़हार करने का सही वक़्त
जब किसी से प्यार हो जाता है तब सबसे मुश्किल काम यह होता है की आप अपने प्यार को इज़हार किस तरह से करेंगे और मन में यह दर भी लगा रहता है की कही वो आपके इस love proposal को ठुकरा न दे। कुछ लोग यह सोचते है की जब सामने वाला जब कोई पहल करेगा तब आगे का स्टेप के बारे में सोचेंगे। दोस्तों अगर आपको ऐसा feel हो रहा है और सामने वाले से अच्छी दोस्ती हो चुकी है तो उसको डेट्स के लिए बोले और सही मौका देख कर अपने प्यार का इज़हार कर दे।
अपने आप पर काबू रखे Why is there so much pain in one sided love?
अगर आप किसी से प्यार करते है और सामने वाला आपको ना कर देता है तो ऐसे में आपको दुःख तो बहुत होता है और उस सदमे से उभरने के लिए अपने आपको one side love पर से overcome होने के लिए इस टिप्स को भी ध्यान से पढ़ने की आपको जरुरत है।
जाने दे (move on )और उसे भूलने की कोशिस करे
किसी भी इंसान को अपना प्यार का त्याग करना और उसे भूलकर जीवन में आगे बढ़ना सबसे मुश्किल होता है चाहे जितना भी बलवान व्यक्ति हो उसके लिए यह बहुत कठिन समय होता है अपने आप को सम्हालना और जिंदगी में आगे बढ़ना। ऐसे में आप खुद को सम्हाले और अपने आप के लिए समय निकले और जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करे।
forgive और forget का सिद्धांत अपनाये
जब आप एक तरफ़ा प्यार में होते है तब आप को हमेशा ये लगता है की कब आप उससे मिले और अपनी feelings को उसके सामने कह डाले ऐसे में अगर सामने वाला आपको directly मना कर देता है तब आपके दिल में उसके लिए गलत बिचार भी आने लगते है। अगर आपका दिल सच्चा है और उसी सच्चे दिल से आप उसे चाहते है तो आप अपने दिल में उसके प्रति गलत भावना न रखे और आप उसको माफ़ करके उसे भूल जाये और अपने जिंदगी में आगे बढे।
अपने आपको परिवर्तन करे अक्सर ऐसा होता है की जब कोई इंसान किसी को ठुकरा देता है तो वो इंसान उदास रहने लगता है society से अलग हो जाता है। आप अपने आप में परिवर्तन लाये और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढे क्यों कि आपके सपने आपकी अभिलाषाएं बहुत है अपने जीवन को एकतरफा प्यार के लिए बर्बाद न करे। अपना प्यार को खो जाने के बाद इंसान निरास हो जाट है और अपने आपको हारा हुआ महसूस करने लग जाता है और जल्दी ही डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। अगर आप भी ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे है तो आप से request है की आप अभी से उसके बारे में सोचना छोड़ दे और अकेले रहने की जो आदत आप में है उसे बदलिए और दोस्तों में घुलमिल जाईये। भगवान् हर किसी के लिए जोड़ी बना कर भेजता है और मै दुआ करता हु की आपको भी वो अपना साथी मिल ही जाएगा।
और भी love tips पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
one side love in hindi-what is one side love-hindi love tips
Reviewed by Ramesh
on
January 22, 2018
Rating:
Reviewed by Ramesh
on
January 22, 2018
Rating:


No comments: