Best love Hindi shayari | Hindi shayari love sad

Best love Hindi shayari | Hindi shayari love sad
love sad hindi shayari


मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है !!
 दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज इस दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज !!

 सिर्फ जुबां से किया हुआ ही वादा नहीं होता बार-बार इजहार से प्यार ज्यादा नहीं होता मुझे जानना है तो मेरी रूह में समा जाओ सिर्फ कनारे से समंदर का अंदाजा नहीं होता !!


 इश्क ने हमें बेनाम कर दिया हर खुशी से हमें अंजान कर दिया हमने तो कभी नहीं चाहा किहमें भी मोहब्बत हो लेकिन आप की एक नजर ने हमे नीलाम कर दिया !!
 आपकी आंखें ऊंची हुईं तो दुआ बन गई नीची हुईं तो हया बन गई जो झुक कर उठी तो खता बन गई और उठ कर झुकी तो अदा बन गई !!

 उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है उनके इंतजार में दिल तरसता है क्या कहें इस कम्बख्त दिल को अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है !!
 इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !!

 हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना यार जिंदगी तो बीत जाएंगी बस मुश्किल होता है कुछ लोगों को भूल पाना !!
hindi shayari


 हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना यार जिंदगी तो बीत जाएंगी बस मुश्किल होता है कुछ लोगों को भूल पाना !!
 खूबसूरत क्या कह दिया उनको हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गई तराशा नहीं था तो पत्थर जैसी थी तराश दिया तो खुदा हो गई !!
 बनकर एहसास मेरी धड़कन के पास रहती हो बनकर तस्वीर मेरी आंखो के पास रहती हो एक बात तो बताओ आज पूछता हूं तुमसे क्या मेरे बिना तुम भी उदास रहती हो !!
 बातें ऐसे करो की जज्बात कभी कम न हों ख्यालात ऐसे रखो कि कभी गम न हो दिल में अपने इतनी जगह दे देना हमें कि खाली-खाली सा लगे जब हम न हों !!
 उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है उनके इंतजार में दिल तरसता है क्या कहें इस कम्बख्त दिल को अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है !!
 खूबसूरत क्या कह दिया उनको हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गई तराशा नहीं था तो पत्थर जैसी थी तराश दिया तो खुदा हो गई !!
 इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !!
 हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना यार जिंदगी तो बीत जाएंगी बस मुश्किल होता है कुछ लोगों को भूल पाना !!
 दर्द जितना सहा जाए उतना ही सहना किसी के दिल को लग जाएं वो बात न कहना मिलते हैं हमारे जैसे लोग बहुत कम इसलिए कभी अलविदा न कहना !!

 बनकर एहसास मेरी धड़कन के पास रहती हो बनकर तस्वीर मेरी आंखो के पास रहती हो एक बात तो बताओ आज पूछता हूं तुमसे क्या मेरे बिना तुम भी उदास रहती हो !!

 बातें ऐसे करो की जज्बात कभी कम न हों ख्यालात ऐसे रखो कि कभी गम न हो दिल में अपने इतनी जगह दे देना हमें कि खाली-खाली सा लगे जब हम न हों !!

 बहते अश्कों की जुबां नहीं होती लफ्जों में मोहब्बत बयां नहीं होती मिले जो प्यार तो कद्र करना किस्मत हर किसी पे मेहरबान नहीं होती !!

 किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है !!

 दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती हर किसी को मोहब्बत रास नहीं आती ये तो अपने-अपने नसीब की बात है कोई भूलता नहीं और किसी को याद ही नहीं आती !!

 आंखों को जब किसी की चाहत हो जाती है उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है कैसे भूल सकता है कोई किसी को जब किसी को किसी की आदत हो जाती है !!

 देखो मेरी आंखो में ये ख्वाब किसके हैं देखो मेरे दिल में तूफान किसके हैं तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते कोई आया नहीं तो फिर ये पैरों के निशान किसके हैं !!
hindi shayari love sad



 उसकी एक याद बेचेन बना जाती है हर पल में उसकी सूरत नजर आती है कैसा हाल किया उसने प्यार में की नींद भी आती है तो आँख बुरा मान जाती है !!
 ऐसे नहीं तुम्हे तनहा छोड़ेंगे हम यूँही नहीं जिन्दगी से रिश्ता तोड़ेंगे हम अब मौत बनही जुदा न कर पाएगी हमें जहाँ तेरी सांस ख़तम होअपनी जोड़ देंगे हम !!
 पनाहों में जो आया हो उस पर वार क्या करना जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर से अधिकार क्या करना मोहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है जो हो मालूम गहरायी तो दरिया पार क्या करना !!

 सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको

 सदीयो से जागी आँखो को एक बार सुलाने आ जाओ.. माना की तुमको प्यार नहीं नफरत ही जताने आ जाओ.. जिस मोङ पे हमको छोङ गये हम बैठे अब तक सोच रहे.. क्या भुल हुई क्यो जुदा हुए बस यह समझाने आ जाओ..

 प्यार की कोई हद समझना मेरे बस की बात नहीं दिल की बातों को न करना मेरे बस की बात नहीं कुछ तो बात है तुझमें तब तो दिल ये तुमपे मरता है वरना यूँ ही जान गँवाना मेरे बस की बात नहीं..।।...
 ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है ..!!!
 कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में… और तुम थक गए मुस्कुराते मुस्कुराते…

 प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है हर मिलन जुदाई से होती है रिस्तो को कभी परख कर देखना दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है


Sad love Hindi shayari


 बहुत चाहेंगे तुम्हें मगर भुला ना सकेंगे ख्यालों में किसी और को ला ना सकेंगे किसी को देखकर आसू तो पोंछ लेंगे मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे !!
 सुहाना मौसम और हवा मे नमी होगी आंसुओ की बहती नदी होगी मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी !!

 मोहब्बत ने हम पर ये इल्जाम लगाया है वफा कर के बेबफा का नाम आया है राहें अलग नहीं थी हमारी फिर भी हम ने अलग अलग मंजिल को पाया हैं !!

 किसी ने अपना प्यार हम पे लुटाया था हंसते हुए कुछ पल हमारे साथ बिताया था हमारी आंखो में उनके लिए आंसू हैं तो क्या हुआ किसी के लिए जान देना भी तो उसी ने सिखाया था !!

 खुद को भुला दिया रिश्ते निभाते-निभाते खुद को खो दिया अपनों को पाते पाते लोग कहते हैं कि दर्द बहुत हैं मेरे सीने में मगर हम हैं कि थक गए मुस्कुराते- मुस्कुराते !!

 आपको बिना बात के ही रूठने की आदत है किसी अपने का साथ न पाने की आदत है आप हमेशा खुश रहो मेरा क्या है दोस्तों मैं तो आईना हूं मुझे तो टूटने की आदत है !!


 किसी ने अपना प्यार हम पे लुटाया था हंसते हुए कुछ पल हमारे साथ बिताया था हमारी आंखो में उनके लिए आंसू हैं तो क्या हुआ किसी के लिए जान देना भी तो उसी ने सिखाया था !!

 रहने वालों से नहीं जाने वालों से पूछो कि जिंदगी क्या चीज होती है पाने वालों से नहीं खोने वालों से पूछो इज्जत क्या चीज होती है अरे जिसने दिल दिया है उससे नहीं जिसका दिल टूटा है उससे पूछो कि मोहब्बत क्या चीज होती है !!
 रहते हैं साथ-साथ मैं और मेरी तन्हाई करते हैं राज की बात मैं और मेरी तन्हाई दिन तो गुजर ही जाता है लोगो की भीड़ में करते हैं बसर रात में मैं और मेरी तन्हाई !!

 मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है बड़ी शातिर है ये दुनिया मजा लेने का कोई न कोई बहाना ढूंढ लेती है !!

 तेरे जाने के बाद कोई सहारा भी तो नहीं तुझे कभी तन्हाई में पुकारा भी तो नहीं तुझे हम आज भी चाहते हैं बहुत मगर फिर भी तू हमारा तो नहीं !!

 जरूरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो जरूरी तो नहीं जिसे हम चाहे वो हमारा हो कुछ कश्तियां डुब भी जाया करती है जरूरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो !!

 हर जख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है मेरी जिंदगी बस एक कहानी है मिटा देते सनम के दर्द को इस सीने से पर ये दर्द ही उसकी आखरी निशानी है !!

 माना की आज हम अकेले रह गए जुदाई के आंसू आंखो से बह गए रोते हुए को कौन चुप कराएगा जो चुप कराते थे वहीं रोने को कह गए !!

 कोई खामोश है इतना बहाने भूल आया हूं किसी की इक तरनुम में तराने भूल आया हूं मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो मैं इक चिड़िया की आँखों में उड़ाने भूल आया हूं !!

 जब छोड़ गए हो तो पलटकर देखते क्यूँ हो जा रहे हो तो खामोश में सिमटकर देखते क्यूँ हो हमारी जिन्दगी को गम-ए-फ़साना बनाके अब हंस-हंस कर मेरी तरफ देखते क्यूँ हो !!

 दर्द-ए-दिल जब हद से गुजर जाता है बनकर स्याही लहू कागज़ पे बिखर जाता है जब-जब उठता है तेरी यादों का धुंआ बनकर नस्तर इस दिल में उतर जाता है !!
best shayari




 प्यार आ जाता है आँखों में रोने से पहले हर ख़्वाब टूट जाता है सोने से पहले इश्क है गुनाह ये तो समज गए हम काश कोइ रोक लेता होने से पहले !!
 किसी कली ने भी देखा न आँख भर के मुझे गुज़र गयी जरस-ए-गुल उदास करके मुझे मैं सो रहा था किसी याद के शबिस्ताँ में जगा के छोड़ गए काफिले सहर के मुझे!!

 इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है खामोशियो की आदत हो गयी है न सीकवा रहा न शिकायत किसी से अगर है तो एक मोहब्बत जो इन तन्हाइयों से हो गई है..

 कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है तेरी याद कुछ इस तरह आती है नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है

 उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता

 वो कौन सा दिन था जब तुम मिले थे… मौसम खुशनुमा था और गुल खिले थे… आज ना ही तुम हो और न ही वो मौसम… क्या जरूरत थी तुम्हे मिलने की… हम तो पहले ही भले थे

Romantic shayari for your girlfriend


 तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है; एक बात को सबसे छुपाना इश्क है; यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर; मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है !!

 सिर्फ जुबां से किया हुआ ही वादा नहीं होता बार-बार इजहार से प्यार ज्यादा नहीं होता मुझे जानना है तो मेरी रूह में समा जाओ सिर्फ कनारे से समंदर का अंदाजा नहीं होता !!

 प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे तुम ही हो मेरे लबों की हंसी तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे !!

 मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए मैं देखूं आईना और तू नजर आए तू हो सामने और वक्त ठहर जाए ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए !!


 उसने कहा “भरोसा दिल पर इतना नहीं करते” मैंने कहा “प्यार में कभी सोचा नहीं करते” उसने कहा “बहुत कुछ दुनिया के नजरों में हैं” मैंने कहा “जब तुम साथ हो तो हम कुछ और देखा नहीं करते” !!
 हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की कोई और ख्वाहिश नहीं है इस दिवाने की शिकवा मुझे तुम से नहीं खुदा से है क्या जरूरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की !!

 तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा तेरी ख्यालों में हमने सितारों को देखा पंसद था बस आपका साथ वरना इन आंखों ने तो हजारों को देखा !!

 जलाते है हम अपने दिल को दिए की तरह तेरी जिंदगी में खुशीयों की रोशनी लाने के लिए सह जाते है हर चुभन को अपने पैरों तले तेरी राहों में फूल बिछाने के लिए !!

 तूझे चाहकर कैसे किसी की चाह करूंगा तूझे भूलकर क्यूं खुद को तबाह करूंगा तू जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है फिर क्यूं और किसी को सोच के गुनहा करूंगा !!

 परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे जिंदगी में जो न कभी तन्हा करे तुम बन कर उतर जाना उसकी रूह में जो जान से भी ज्यादा तुम से वफा करें !!

 निगाहें आपकी पहचान है हमारी मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी रखना अपने आपको हिफाजत से क्योंकि सांसे आपकी जान है हमारी !!
 दिल जीत लें वो नजर हम भी रखते है भीड़ में भी आए नजर वो असर हम भी रखते है यूं तो वादा किया है किसी से हर दम मुस्कुराने का वरना इन आंखों में समंदर हम भी रखते है !!

 प्यार हद से बढ़ जाए तो सजा देता है ये और बात है की जन्नत का मजा देता है साथी मनचाहा मिल जाए तो कहना ही क्या वो जुदा हो जाए तो खाक में मिला देता है !!

 अश्क बन कर आँखों से बहते हैं बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं! माना की ज़िंदगी मे उन्हें पा नही सकते फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं !!

 हर ख़ामोशी का मतलब इन्कार नहीं होता हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें न पा सके सिर्फ पाने का मतलब ही प्यार नहीं होता !!

 जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं आँखों से आँखें हाथों से हाथ मिल जाते हैं दिल से दिल रूह से रूह मिल जाती है जब तुमसे मिलते हैं !!

 तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं सिर्फ मैं ही तेरा मुकद्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं इतना चाहूँ मैं तुम्हें कि तू हर रिश्ता भूल जाये और सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं !!

 सिर्फ इतना ही कहा है कि प्यार है तुमसे जज़्बातों की कोई नुमाईश नहीं की प्यार के बदले सिर्फ प्यार माँगा है इससे ज्यादा तो कभी कोई गुज़ारिश नहीं की !!

Bewafa shayari dard bhare shayari


शायरी नहीं आती मुझे बस हाले दिल सुना रही हूं बेवफाई का इल्जाम है मुझपर फिर भी गुनगुना रही हूं कत्ल करने वाले ने कातिल भी हमें ही बना दिया खफा नहीं उससे फिर भी मैं बस उसका दामन बचा रही हू !!

 हमने भी कभी प्यार किया था थोड़ा नही बेशुमार किया था दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा अरे मैंने तो मजाक किया था !!
 करोगे याद एक दिन दोस्ती के जमाने को हम चले जाएंगे एक दिन कभी न वापस आने को जिक्र जब छेड़ देगा कोई महफिल में हमारा चले जाओगे तुम भी तन्हाई में आंसू बहाने को !!

 आजमा कर देखिए हर शख्स को दुनिया में वो पहले वफा दिखाते हैं फिर दगा करते हैं वफा करते हैं ताकि ऐतबार वो पा ले फिर बेवफाई का फर्ज वो अदा करते हैं !!

 तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है दिल के साथ दौलत ना हो जिसके पास मोहब्बत उस गरीब की निलाम होती है !!

 मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफा हो जाती है जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती है तू ही बता ऐ दोस्त क्या करूं जिसे भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !!

 रोने की सजा न रुलाने की सजा है ये दर्द मुहब्बत को निभाने की सजा है हंसते हैं तो आंखो से निकल आते हैं आंसू ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है !!

 कोई ऐसी सजा दो मुझको चलो भुला दो मुझको। तुम से जुदा हूं तो मौत आ जाए दिल की गहराईयों से ये दुआ दो मुझको !!

 पी कर रात में उनको भुलाने लगे गम को शराब में मिलाने लगे ये शराब भी बेवफा निकली यारो वो तो हमें और भी याद आने लगे !!

 जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यूं हो? तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यूं हो ? जब मंजिले जुदा है तो जाने दो मुझे लौट के कब आओगे ये पूछते क्यों हो ?

 सदमा तो है मुझे भी कि तुझसे जुदा हूं मैं लेकिन ये सोचता हूं कि अब तेरा क्या हूं मैं बिखरा पड़ा है तेरे ही घर में तेरा वजूद बेकार महफिलों में तुझे ढूंढता हूं मैं !!

 जब जब मुझसे मिलने को उसने कदम बढ़ाये होंगे अहम् के जाने कितने पत्थर उन राहों में आये होंगे प्रेम के कितने ही प्रसून खिले और मुरझाये होंगे कब सोचा था दिल में बसनेवाले इस कदर पराये होंगे !!


Best love Hindi shayari | Hindi shayari love sad Best love Hindi shayari | Hindi shayari love sad Reviewed by Ramesh on April 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.