best love tips for your wife makes happy

आपकी wife !


क्या आपकी wife आपके मुंह से प्यार भरी बात सुनना चाहती है जी ये आपको शायद बताने की जरूरत नही है क्योंकि दुनिया मे ऐसी ही किसी की wife होगी जो अपने पति की बुराई करती हो या फिर उनके मुंह से अपने लिये तारीफ सुनना नही चाहती ।
जी मैं आपकी भी wife की बात कर रहा हु क्या आपकी भी wife आपके मुंह से इन शब्दों को सुनना नही चाहती जैसे I love you my sweety,you are my love,you are so beautiful,you are my best friend,you are my life 

इसके लिए हमेशा वो प्रयासरत रहती है।क्यो कि वो चाहती है कि आप उससे प्यार के साथ साथ उसकी तारीफ भी करे।वो इन सब बातों के साथ साथ ये भी चाहती है कि आप उसका ख़याल भी रखे इन सब के लिए वो आपकी कितनी सेवा करती है ये आप भली भाँति जानते है।
पति पत्नी के बीच का ये बहुत अनोखा रिश्ता होता है जिसको निभाने के लिए आपकी पत्नी अपने हरेक इच्छओं का त्याग करके आपकी इच्छाओं के लिए जीने लगती है।फिर भी आप उनकी इच्छाओं और अभिलाषा को दरकिनार करके उन पर अपना अधिकार जमाने लग जाते है।कभी आप ये नही सोचते उनकी इच्छाओं के बारेमे।

अपनी wife की feelings को समझे 

अपनी wife की पसंद नापसंद को समझना ये आपकी पहला कर्तव्य होता है और आपकी जिम्मेदारी भी जैसे किस तरिके का बेवहार आपकी wife को पसंद है आप उसे पूछ भी सकते है ।आपके परिवार में कोई सदस्य ऐसा भी हो सकता है जो आपकी wife को पसंद नही करता या फिर ऐसा भी हो सकता है कि वो आपकी wife को छोटी छोटी बातों पर ताने मरता हो ऐसे में आपकी ये जिम्मेदारी होती है कि आप उसकी feelings को समझ कर उसका साथ दे न कि उन लोगो का जो बेवजह आपकी wife को ताने मार रहे है।दिन भर पारिवारिक जिम्मेदारी को पूरा करके थकने के बाद रात को आपके साथ आपके bed में आपका पूरी तरह से साथ भी देती ही है और आपकी दिन भर की थकान को दूर करने के लिए निर्वस्त्र होकर आपके शारीरिक जरूरतों को भी बढ़ी ही सहज रूप से स्वीकार कर लेती है।क्या आपने कभी उसकी छोटी छोटी जरूरतों को समझा है क्या आपने कभी उससे पूछा कि तुमने खाना खा लिया या नही,क्या आज तुम ज्यादा थक गई हो ,ऐसी बहुत सारी बाते हो सकती है जो आप उससे नही पूछते ।
ऐसे में अगर आप अपनी वाइफ से ये कहते है कि  जानू तुम आज बहुत खूबसूरत लग रही हो तो मेरे विचार में आपकी wife की आधी थकान यही पर खत्म हो सकती है।
अगर आपकी wife का mood किसी बात को लेकर परेशान है तो आप उससे उसकी परेशानी का कारण पूछ सकते है और उस परेशानी का हल निकाल सकते है।आपकी छोटी सी कोशिश और थोड़ा सा प्यार भी आपकी wife को खुशी देने में मददगार बन सकती है।जब एस्प अपने काम से शाम को घर पर लौट के आते है तो कुछ न कुछ अपनी wife के लिए लेते हुए आईये चाहे वो एक रुपये वाली टॉफ़ी ही क्यों न हो ।आपका दिया हुआ एक रुपये की टॉफ़ी भी आपकी wife के लिए उतना ही कीमती हो जाता है जब रात को आपकी बाहों होती है और आप उससे ये कहते है i love you my sweetheart कभी भी उनकी feelings को नजरअंदाज न करे जिससे उसके दिल को चोट पहुचे क्यो की आपको मालूम होना चाहिए अपना सबकुछ आपके लिए समर्पित कर चुकी है।समय समय पर अपनी wife को बशर घुमाने के लिए ले जाये उसकी बिचारो के बारे में भी जानने की कोशिश करे ।समय बदल चुका है आप भी समय के साथ अपने आप को बदले और हर खुशी में अपनी wife को भागीदार बनाये और इस तरह आप अपनी wife को समझने की कोशिश करे कि आपकी जिंदगी का हरेक पल खुशी के साथ बीते यही हमारी शुभकामनाएं है।







best love tips for your wife makes happy  best love tips for your wife makes happy Reviewed by Ramesh on December 31, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.