love tips and advice for girls and boys

कुछ लव टिप्स लडको और लड़कियों के लिए 



मेरे प्यारे दोस्तों love tips hindi में आपका स्वागत है  आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे लव टिप्स के बारे में जो आपकी प्यार भरी जिंदगी को एक सुहाना सफर बनाने में आपका साथ दे सकता है। और अपने love life को enjoy कर सकते है 
दोस्तों सबके मन में ये प्रश्न उठता है की कैसे वो अपने love life को सही तरीके से जिए और उसका आनंद ले सके। स्वाभाविक है की हर इंसान की ये जानने की अभिलाषा होती है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है की कैसे वो अपनी love life को जिए जिसके लिए वो तरह तरह के तरीके ढूढ़ते रहते है। 
आज मै आपको बताता हु की कैसे आप अपनी love life को बेहतर बना सकेंगे और उसका पूरा आनंद ले सकेंगे। 
दोस्तों सबसे पहले तो मै आपको ये बताना चाहता हु कि आपको एक सकारात्मक नजरिये के साथ अपने भावनाओ को अपने अंदर लाना होगा क्योकि सकारात्मक नजरिये के साथ अगर आप कोई भी काम करेंगे तो उसका रिजल्ट भी आपको सकारात्मक ही मिलेगा इसलिए मै  आपसे गुजारिश करता हु कि आप अपने आप में possetive attitude बनाये रखे ताकि negitive attitude आपको हानि नहीं पाए। 

चलिए अब बात करते है अब कुछ love tips की जिसके जरिये आप अपने love life को बड़े आनंद के साथ enjoy कर पाएंगे। 

प्यार सिर्फ करे नहीं उसको निभाने का भी प्रयास करे 

दोस्तों आप इस समय किसी न किसी के प्यार में है और इसलिए शायद मेरी इस प्यार के टिप्स को पढ़ रहे है या किसी को पसंद करते है और शायद इसी लिए love tips hindi को पढ़ रहे है। 
जैसा कि मैंने कहा प्यार सिर्फ करे नहीं उसे निभाना भी उतना ही जरुरी है दोस्तों आज के इस ज़माने में बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो एक दूसरे से प्यार तो करते है लेकिन जहा पर उसको निभाने की बारी आती है तो एक दूसरे से अलग हो जाते है क्यों उन्हें ये मालूम ही नहीं कि प्यार को कैसे निभाया जाता है। मेरी आपलोगो से यही गुजारिश है कि  एक दूसरे की भावनाओ को समझे और उसे पूरा करे उसे निभाए अगर आप किसी को बहुत ज्यादा प्यार करते है तो उनके हर ख़ुशी में और दुःख में उनका साथ दे  आप अपने साथी के लिए एक अच्छा हमसफ़र बने और उनके छोटी छोटी खुशियों का ध्यान रखे तो आप खुद देखेंगे कि आपका प्यार कितना खुश है और उसकी सचोटि सी खुसी आपकी हर ख़ुशी से बड़ी हो जाएगी। 

अपनी girlfriend को कभी भी hot न कहे 

अगर आप किसी लड़की से प्यार करते है तो हमेशा ध्यान दे की कभी भी अपनी girlfriend को hot या फिर ऐसा कुछ कहकर comment न करे जिसके कारण आपकी girlfriend का दिल दुखे। हमेशा ध्यान दे कि  आप उससे प्यार करते है इसलिए उसकी खूबसूरती के बारेमे ही बताये कहे की तुम कितनी खूबसूरत हो ,तुम्हारी जैसी खूबसूरत इस दुनिया में और कोई नहीं ,जब से तुम मेरी जिंदगी में आई हो मेरी जिंदगी ही बदल गई ऐसे बहुत सारे words है जिसे use करके आप अपनी दिल में हमेशा खुद का होने का एहसास उसे दिला सकते हो। 

love tips for boys and girl

अपने girlfriend के साथ समय बिताये 

जाहिर सी बात है अगर आप किसी से प्यार करते है तो आपका भी मन होता है कि  आप अपने साथी के साथ समय बिता सके। क्या ऐसे में आप या आपका साथी आपसे समय बिताने के लिए राजी है इसके लिए आप उसे जबरजस्ती कभी भी न करे जिसके कारण अच्छी खासी love life पर इसका प्रभाव पड़ जाये इसके लिए सबसे पहले तो आप अपने साथी को प्यार से मनाये। लेकिन किस तरीके से मनाएंगे हम चलिए हम आपको बताते है 

1 कभी भी उसको directly ये न बोले की तुमसे मिलना है। 

हमेशा ध्यान दे की कभी भी अपने साथी से directly ये न बोले की तुमसे मिलना है। हर बात को कहने का एक तरीका होता है आप किसी के सामने अगर कोई बात रख रहे तो उसका एक उचित हिसाब होना चाहिए इस लिए कुछ इस तरह से आप अपने साथी सा कहे की वो आपको ना न कह सके जैसे सबसे पहले तो आप उसका हालचाल पूछे क्योकि ये आपका पहला फ़र्ज़ है की जिससे आप प्यार करते है है उसके बारे में पूछना बहुत जरुरी है और बड़े बिनम्र होकर उससे मिलने के लिए बोल सकते है। 
मेरा बिस्वास है कि  आपकी girlfriend कभी भी आपको ना नहीं कहेगी। 

यह भी पढ़े 





रात  से पहले एक sms जरूर भेजे 

दोस्तों आप अपने साथी को कितना प्यार करते है ये तो मै नहीं जानता लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हु की सच मच आप अपने साथी से प्यार करते है तो ये tips आपके लिए बहुत जरुरी है कि  रात को सोने से पहले आप अपने साथी को एक प्यारा सा sms अपने मोबाइल से जरूर भजे ताकि आपकी feelings आपके साथी तक पहुंच सके हो सके तो आप उससे फ़ोन पर बात करके उसे gud night भी बोल सकते है अगर माहौल ऐसे नहीं है या बात नहीं कर सकते तो एक sms  जरूर जरूर भेजे। 

अपने साथी के सामने दुसरो से ज्यादा बात न करे 

हमेशा ये याद रखे की आप किसी से प्यार करते है ऐसे में अगर उसके ही सामने आप किसी दूसरे से बात करते है तो आपके साथी को जलन हो सकता है या उसे बुरा भी लग सकता है इसी लिए ज्यादा किसी से बात करे अगर करते भी है तो अपने साथी के सामने करे और ऐसे में आप अपनी साथी की तारीफ़ करे तो आपके साथी को लगेगा की सचमुच आप उसका ख्याल रखते है। 

तो दोस्तों ये  love tips  आपको कैसा लगा हमे comment में जरूर बताइएगा  अपने सुझाव हमे अवगत कराये 





















love tips and advice for girls and boys love tips and advice for girls and boys Reviewed by Ramesh on January 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.