Dating के लिए क्या करे क्या न करे !अपनी पहली dating को कैसे यादगार बनाये !!!!
अगर आपकी friendship अभी अभी हुई है और आप डेटिंग की तैयारी कर रहे है !!!!!
ध्यान दे इन चीजों का जो आपकी डेटिंग को यादगार बना सकता है। आपको किन किन चीजों का ख्याल रखना पड़ेगा। dates पर जाने से पहले आप कौन सी ड्रेस का use करने जा रहे है क्या वो dress आपके ऊपर match हो रहा है। आप अच्छा classic dress का चुनाव करे और ड्रेस को एक दिन पहले ही प्रेस कर के रख लीजिये ताकि अगले दिन आपको ये न सोचना पड़े कि आपको क्या पहनना है और इसके कारण आप लेट न हो। आप ये भी ध्यान रखिये जो भी समय आप अपने पार्टनर से मिलने के लिए तय किया है आप ठीक उसी समय अपने पार्टनर से मिले अगर आप लेट होंगे तो ये आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है क्यों की आपका  first impression ही आपके पार्टनर को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। first impression is last impression आपने तो सुना ही होगा इसके बारेमे। अगर आप चाहे तो समय से पहले जा सकते है। अगर आप अपनी पहली date पर लेट हो जाते है तो इस से आपकी पार्टनर का मूड ख़राब हो सकता है उसको बुरा फील हो सकता है और इस से आपकी इस पहली dates पर बुरा असर पड़  सकता है।
अगर आप अपनी पहली डेट्स पर जा रहे है तो अपने पार्टनर से बिनम्र हो कर के बात करे !
अगर आप अपनी पहली डेट्स को खास बनाना चाहते है तो अपने पार्टनर से ज्यादा फालतू की बाते न करे उतना ही बोले जितना जरुरी है इसका मतलब ये नहीं की आप बात बिलकुल न करे बात करे लेकिन एक हिसाब से। 
आप अपनी हर बात को बहुत ही सलीके से उसके सामने रखे ताकि उसका जवाब उसको देने पर परेशानी न हो। आप अपनी हर बात बहुत प्यार से बोले और चुप बैठने से बचे। और पार्टनर से बात करते रहे ताकि प्यार का रोमांच बनता रहे। डेट्स पर अपने पार्टनर को surprise देने की भूल तब तक न करे जब तक आपको उसकी पसंद ना  पसंद के बारे में अच्छे से पता नहो क्यों कि ऐसा करने से आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है और उसको ये सब पसंद न हो तो आपकी पहली डेट्स का मजा ही ख़राब हो सकता है साथ ही आपकी पहली डेट्स ख़राब हो सकता है इसलिए अपने साथी के लिए तब तक कुछ surprising न करे जब तक आपको साथी के बारे में पूरी जानकारी न हो। 
माहौल को कभी भी गंभीर न बनाये !
अपनी डेट्स की माहौल को कभी भी गंभीर न बनाये और न ही ऐसी स्थिति आने दे की माहौल गंभीर हो जाये इसके लिए आप थोड़ी बहुत अपने पार्टनर के साथ हसी मजाक कर सकते है इस से आपके पार्टनर को अच्छा महसूस होगा साथ ही आपको ध्यान रखना चाहिए की ऐसी वैसी बाते न करे जिस से आपका पार्टनर नाराज़ हो जाए और आपकी डेट्स को बिच में ही छोड़ के चला जाये क्यों की आपकी कही हुई बाते आपके पार्टनर को hurt कर सकता है। डेटिंग के समय आप अपने पार्टनर से अपने पीला साथी या अपने अतीत के बारे में बात बिलकुल न करे बल्कि आप अपनी  बारे में या उनके openian के बारे में बात कर सकते है आप अपने साथी से क्या आशा करते है आप इसके बारेमे अपने पार्टनर से बात कर सकते है वो भो बहुत सहनशीलता के साथ। इस से आपको एक दूसरे को अच्छे से समझने और जानने का मौका मिल सकता है और ये आपके रिश्ते की एक अच्छी सुरुवात हो सकती है। 
डेट्स के समय शारीरिक touch करने से बचे !
पहली बार डेट्स पर जाते समय हमेशा ध्यान रखे की
अपने पार्टनर को शारीरिक टच बिलकुल न करे इस से आपके साथी को असहज महसूस हो सकता है क्यों कि ये न भूले ये आपकी पहली डेट है। ऐसा अगर करते भी है तो इसका  बहुत ज्यादा असर आपके रिश्ते पर पद सकता है जो अभी आप सुरु करने जा रहे है। और इस बिषय पर तो आप को कोई भी बात अपने पार्टनर से करनी भी नहीं चाहिए ऐसे में आपका साथी नाराज हो कर डेट्स को बिच में ही छोड़ के जा सकता है। साथ ही इसके कारण आपको अपने साथी से रिश्ते को टूटना भी सहन करना पड़ सकता है।
normol ब्वहार बनाये रखिये !
हो सकता है आपके सामने बैठा बयक्ति आपसे बहुत ही अच्छा बेवहार कर रहा हो आप से प्यार से बात कर रहा हो आप भी उनकी फीलिंग्स को समझे अच्छे से अपने पार्टनर से बात करे ताकि आप दोनों एक दूसरे को अच्छे समज पाए और अपने डेट्स को enjoy करे साथ ही इसको दिल पर न ले। 
ये सब तो जिंदगी में चलता रहता है और जिंदगी आपको अपने पार्टनर से मिलाएगी और इसका आपको पता भी नहीं चलेगा और  आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी। 
नशीले पदार्थो का सेवन बिलकुल न करे !
ध्यान रखे कि  डेट्स में जाने से पहले आप नशीली पदार्थो का सेवन बिलकुल न करे और न ही सामने वाले बयक्ति को इसके लिए पूछना चाहिए क्यों कि ऐसा करने से आपकी छबि का गलत प्रभाव सामने वाले बयक्ति पर पद सकता है जिसके कारण डेट का पहला ही दिन आपके लिए आखिरी दिन साबित हो सकता सकता है साथ ही नशीले पदार्थो के सेवन से आप अपनी जुबान पर control नहीं रहता इस लिए ध्यान रखे नशीले पदार्थो से दूर ही रहे इस से आपकी स्वस्थ पर भी गंभीर असर पद सकता है। 
best dating tips for your first date! dating ke liye kya kare kya na kare
 
        Reviewed by Ramesh
        on 
        
December 03, 2017
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by Ramesh
        on 
        
December 03, 2017
 
        Rating: 


No comments: