कैसे करे girlfriend को impress
आप अपनी girlfriend को कैसे impress करना चाहते है ये आपकी feelings पर निर्भर करता है। कभी कभी आपको लगता होगा की आपकी गलफ्रेंड का attitude change हो रहा है वो आपके प्रति काम interested हो रही है उसका नजरिया आपके प्रति बदलता बदलता जा रहा है आप अपनी girlfriend को impress करना चाहते है मगर आपको कोई रास्ता सूझ नहीं रहा है आपको ऐसा भी लगने लगता है की वो आपको पहले की तरह नहीं देखती उसे impress करने की हर कोशिश नाकाम हो जा रही है कारण जो भी हो लेकि इस love tips में मई आपको कुछ ऐसे टिप्स लेकर आया हु जिसे use करके आप अपनी girlfriend का दिल जीत सकते है।
impress करने की सुरुवात ऐसे कर सकते है
एक अच्छा बॉयफ्रेंड बनने की हर जिम्मेदारी आप अच्छी तरह से निभा रहे है ऐसा आपको भी लगता होगा लेकि
क्या आपने कभी अपने अंतर आत्मा से ये सवाल किया है कि क्या सच मुच आप अपनी girlfriend की भावनावो को समझ प् रहे है। मै कुछ ऐसे secret love tips hindi में बताऊंगा जो कभी आपने अबतक किसी ने भी इस राज़ को छुपा कर रखा हुआ है।
अगर आपको ये लगता है या फिर आप ये मानते है की कोई भी रिश्ता अपनी natural स्पीड से आगे बढ़ाना चाहिए तो आज आपको ये जान कर बहुत बड़ा झटका लग सकता है। किसी को अपना girlfriend या boyfriend बनाना ही पर्याप्त नहीं होता जरुरी है क्या आप इस रिश्ते को मजबूती देने के लिए आप सही दिशा और और सही कदम चाल रहे है या नहीं इसके लिए आपको एक अच्छी सुरुवात करनी होगी। अगर आप अपने रिश्ते की पहलू को अच्छा देखना चाहते है तो आपको एक बेहतरीन सुरुवात करना होगा।
girlfriend की पसंद को जाने
आपको जानना होगा की आपकी girlfriend को क्या क्या पसंद है वो किन किन चीजों में ज्यादा लगाव रखती है ,कौन सी जगह वो घूमने में रूचि रखती है सबसे ज्यादा वो किस चीज में लगाव रखती है यही जानकारी आपके लिए आपके प्यार की importance को समझने के लिए किसी gifts के जरिये तारीफ और आपकी सोच को मजबूत बना देती है इसमें एक आश्चर्यजनक मिठास आपकी दिल की गहरी को छूने लगती है ये वो आपका पहला कदम ही है जो आपको आपकी गर्लफ्रेंड के करीब लाने में मददगार साबित सो सकता है लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है जो आपको करना है मगर आपका लक्ष्य है उसको impress करते रहना ताकि उसके दिल में आपके लिए एक अलग एहसास बना रहे और अभी आपका mission अधूरा है।
आपकी love desire क्या है
love tips में girlfriend को इम्प्रेस करने के लिए आपका next step अब यह है कि उसके लिए अपने आप को बदलना होगा आपको वही करना ही जो आप करना पसंद करते है और करना चाहते है आपको अपने दिल की गहराई को समझना होगा और अपनी heartbeat की desire को भी समझना होगा अपने फीलिंग्स को उनके साथ share करना होगा। जब आप उनके साथ अपनी फीलिंग्स share कर रहे हो तो आपका भी फ़र्ज़ है की आप उनकी feelings को सुनने का प्रयत्न करे इससे आप दोनों के बीच का understanding और trust मजबूत हो जायेगा आप जीवन में जो हासिल करना चाहते है इसके लिए आपको एक goal निर्धारित करना होगा और वो आपका burning desire होना चाहिए जब आपकी गर्लफ्रेंड आपके अंदर ये सारी परिवर्तन देखेगी तो जाहिर सी बात है की वो आपसे इम्प्रेस हुए बगैर रह नहीं पायेगी। आपके लक्ष्य शब्दों में कम और practically दिखनी भी चाहिए।
प्यार में समझदारी दिखाए
आपको ये बताते हुए बहुत अधिक प्रसन्नता हो रहा है जैसे कि हम आप सभी जानते है की हमारा ये मानव शरीर भावनाओ से भरा होता है और जब कभी भी आपको ऐसा लगने लगे कि आपका समय आपके बिपरीत हो रहा हो और आप परेशानी में उलझ रहे हो तो आपको अपना धैर्यता बनाये रखना होगा क्यों की जीवन है जीवन में उतर चढाव तो आते रहते है ऐसे में आप अपनी जीवन की लक्ष्य प्राप्ति की तरफ बढ़ते रहे। बहुत जल्द आप अपनी girlfriend से कहते हुए सुनेंगे की की वो आपसे किती impress है। क्योकि शांत और जिम्मेदार लोगो को अकसर लोग पसंद करते है और अब आप भी उनमे से एक है बिस्वास कीजिये आपकी गर्लफ्रेंड भी आपके अंदर इन्ही गुणों को तलाश रही होती है।
girlfriend से advice tips लीजिये
कई बार ऐसा भी होता है की आप कोई important कार्य करने की योजना बनाते है इसके लिए आप बहुत से लोगो की राय भी लेते है तो मै कहना चाहता ऐसा कोई कार्य जिसको आप करने जा रहे हो और आपको एक अच्छे सलाहकार की आवश्यकता हो तो ऐसे में आप अपनी गर्लफ्रेंड की सलाह लेने में देर न लगाए। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से सलाह लेंगे तो उसको अच्छा लगेगा और उसके दिल में आपके प्रति जो बिश्वास है वो और गहरा हो जायेगा मै आपको गारेंटी देता हु कि वो आपसे इतना कयदा इम्प्रेस हो जाएगी कि आप खुद हैरान रह जायेंगे। इससे आप दोनों और भी करीब आ जायेंगे।
girlfriend के family को करे impress
अब आप सिर्फ एक कदम दूर है अपने गर्लफ्रेंड को पूरी तरह से इम्प्रेस करने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए की आपकी girlfriend हमेशा आपसे प्रभावित रहे जिसके लिए आपको यह करना होगा की आप उसके family में अपने रिश्ते की मौजूदगी को पक्का करे और आपको उसके परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए सही मौका और सही समय को चुने जैसे किसी त्योहारों के मौको पर उसके परिवार से मिले और जो बड़े और respected person से तमीज से पेश आये।
दोस्तों आपको ये tips कैसा लगा अपना सुझाव हम तक comment के जरिये अपनी राय हमे बताये
गर्लफ्रेंड को impress करने का आसान love tips hindi में
Reviewed by Ramesh
on
January 09, 2018
Rating:
Reviewed by Ramesh
on
January 09, 2018
Rating:


No comments: