50 प्यार के tips जो आपकी love life को बदल देगी

प्यार को किस तरह जताये 


आप अपने प्यार को किस तरह जताते है ये depend करता है आपके ऊपर हर किसी का अपना अपना अंदाज़ होता है कोई थोड़ा romantic होता है तो किसी को प्यार कैसे जताया जाता है पता ही नहीं होता। 
मै आपको बताता हु की आप अपने प्यार को किस तरीके से जता  सकते है अगर आप मेरे इस tips को follow करेंगे तो आपको कुछ न कुछ फायदा जरूर होगा। 
फूल भेजना प्यार जताने का सबसे सटीक फार्मूला  है और बहुत पुराना  traditional रिवाज़ है यह एक सदाबहार रिवाज़ है आज भी इसका इस्तेमाल किया जाता है फर्क सिर्फ इतना है कि आप किसी को impresss करने के लिए अपनी दिल की आवाज़ को सुने और कोई खूबसूरत सा फूल चुने जो आपके साथी को पसंद हो। 
आपने देखा होगा की कई बार आप अपने साथी से मिल नहीं पाते है ऐसे में आप उन्हें कोई romantic सा खत लिख सकते है या फ़ीर कोई अच्छा सा SMS भी उसे भेज सकते है SMS लिखते समय ज्यादा ROMANTIC शायरी का उपयोग करे जिसे पढ़ कर आपके  साथी को यह एहसास हो जाये की आप उससे कितना प्यार करते है।  
deam girl

boyfriend होने के नाते आपके लिए ये जरुरी है की आप अपने साथी को कहीं घूमने के लिए ले जाए जैसे आप उसको बहार lunch पर ले जा सकते है,movie दिखाने के लिए ले जा सकते है या फिर कही outdoor घूमने का प्लान भी बना सकते है। 
प्यार जताने एक ऐ और बढ़िया method यह भी है कि आप अपने girlfriend को अपने घर पर खाने पर भी बुला सकते है ऐसे में उसको आपके family से मिलने का मौका भी मिलता है और वो आपकी family से घुलमिल भी जायेगी और आपका परिवार भी उसको जान पायेगा। 
 सारा संसार जनता है की लड़किया अपने आप को सुन्दर दिखने के लिए कितना मेहनत करती है इसके लिए वो बहुत सारा समय अपने mekeup में खर्च करदेती है सिर्फ इसलिए की वो अपने लिए तारीफ़ सुन सके इसी लिए मई यह बाटने की कोशिश कर रहा हु जितनी हो सके आप उनकी तारीफ़ करे भले ही वो झूठी तारीफ़ हो लड़कियों को अपनी तारीफ़ सुनना अच्छा लगता है। 
आवश्यक पड़ने पर हमेशा साथ रहे इससे आपको possetive energy का एहसास होने के साथ साथ आपके साथी को यह एहसास भी होता है की आप उससे कितना प्यार और उसका कितना support करते है।

apne wife ko khush kaise rakhe padhe iske baareme


लड़को को पटाने का सही तरीका क्या है 

अगर मै लड़को को पटाने के तरीके के बारे में बात करू तो इसमें लड़कियों को ज्यादा मेहनत करने की बिलकुल जरुरत नहीं पड़ती क्यों कि  इसका सबसे बड़ा कारण ये है की लड़को को दोस्ती और प्यार के बिच का मतलब पता ही नहीं होता। लड़को के साथ कुछ समय बिताये उनसे थोड़ी सी प्यार की बाते करे तो लड़को को ये लगने लगेगा की आप उन पर फ़िदा है। 
एक line जो पुरे india में famus है कि 'हसी तो फांसी' जब भी कोई लड़का आपकी तरफ देखे अगर आप उसे देखकर थोड़ा सा भी मुस्कुरा देती है तो आपका 80 % काम हो गया मान लीजिये। 

लड़के के दोस्तों को थोड़ा हिंट दे की आप उसे चाहती है तो आप देखेंगे की उसके दोस्त उसमे तड़का लगाने का काम करेंगे और आपका काम हो जायेगा। 
दोस्तों मै ये समझता हु कि हर लड़के की कामयाबी के पीछे किसी लड़की का हाथ होता है ऐसे में लड़को को भी आपकी सपोर्ट की जरुरत होती है जैसे छोटी छोटी चीजे याद दिलाना उनकी success पर उनके साथ शामिल होना इसलिए लड़कियों को भी अपने boyfriend का खास ध्यान रखना चाहिए उन फीलिंग्स को समझना चाहिए तभी आप दोनों के बिच का ये प्यार हमेशा बरक़रार रहेगा। 

प्यार में गले लगाना यानी hug का importance 

अपने साथी को गले लगाने से पहले उसके आँखों में आँखे डाल के देखिये और बड़े ही प्यार से उसे देख मुस्कुराये और कहे प्यार के वो शब्द जिसे सुनने के लिए वो बेताब है और बस गले से लगा डालिये फिर देखिये इसका result आपके सामने होगा। 
आपके hug में चार चाँद और लग सकता है अगर हुग करते समय आप उसके कानो में कुछ प्यार भरी बाते कहें। गले मिलते समय हमेशा comfortable होकर गले मिले ज्यादा कस कर अपने साथी को न पकडे। 
लड़किया लड़को के गले में हाथ डाल कर hug करे और लड़के लड़की के कमर पर पकड़ कर ही hug करे। 



कैसे इम्प्रेस करे लड़की को 

आपके घर के आस पास ,आपके ऑफिस में या आपके स्कूल कॉलेज में आपको कोई लड़की पसंद है और आप उस से दोस्ती करना चाहते है और उस दोस्ती को प्यार में बदलना चाहते है उसको purpose करना चाहते है फिर भी आपकी हिम्मत नहीं हो रही है तो ऐसे में आपको उससे सही तरीके से बची को सुरु करना चाहिए याद रखिये सही तरीके से बरना बात बिगड़ भी सकती है। 
ladki kaise aapko samjhegi

 अगर आप group  में कहीं घूमने का plan बना रहे है तो आप उसके आसपास ही रहे और किसी कारणवस उसको किसी की help की जरुरत हो तो ऐसे में आप सबसे पहले उसकी हेल्प के लिए आगे आये ये अच्छा मौका होगा आपको उसके साथ दोस्ती करने का इस मौके को हाथ से जाने न दे। 
जब आपकी दोस्ती होजाये तो उसे आप किसी coffee shop पर invite कर सकते है। 
जब कभी आप उसको बहार date पर लेजाए तो उसके सामने कुछ ऐसा अच्छा करे की उसको ये एहसास हो जाये की आप उसको बहुत पसंद करते है। 
अगर आप पहली बार उससे मिल रहे तो आप अपने आपको अच्छी तरीके से maintain कर ले जैसे सबसे पहले अपने आपको shower कर ले अपने dressup का ध्यान रखे कहने का मतलब है आप अपने लुक को बढ़िया करके ही उससे मिलने के लिए जाए ताकि आपकी personality उसको impress कर देऔर  बाकी की बात चित करने में भी आसानी हो जाये वो कहते है न 'first impression is the last  impression'  
पहली बार dates पर बात करते समय कभी भी अपने personel बिषय पर बात न करे। 
किसी रेस्टोरेंट में अगर खाना खिलाने ले जा रहे हो तो खाना order करते समय उसकी राय जरूर ले। 
जब आप डेट्स ख़तम कर  चुके है तो उसको फ़ोन कर के पूछ ले की उसको आपके साथ समय बिता कर कैसा feel हुआ। 

क्या आप भी सोचते है she likes me , she likes me not 

अगर आप भी इस समस्या से परेशान है वो इशारो में आपके करीब आने को आतुर है तो आप उसकी body language , उसके हावभाव से पता लगा सकते है की सचमुच वो आपके करीब आना चाहती है या फिर आपसे दोस्ती बढ़ाना चाहती है। 
लड़कियों के चरित्र को समझना बहुत मुश्किल होता है दोस्तों बड़े बड़े महात्मा तक स्त्री चरित्र को समझ नहीं पाए तो हम क्या चीज है कही ऐसा तो नहीं वो लड़की आपको बेवकूफ बना रही है ये भी हो सकता है की वो आपको आजमा रही हो की आप किस टाइप के है। या ऐसा भी हो सकता है की वो देखना चाहती हो कि आपको उसकी खूबसूरती पसंद है या उसका चरित्र ,कुछ भी हो सकता  है दोस्तों और इसी डर के कारण आप आगे नहीं बढ़ पा रहे है। आग दोनों के दिल में बराबर लग रही है लेकिन एक दूसरे से बता नहीं पा रहे है तो जल्दी से आप अपनी फीलिंग्स उससे जाकर बताये इससे पहले की देर हो जाये। 
थोड़ा अपने बेवहार में परवर्तन लाये। आपको flirt करने की आदत है तो तुरंत इस आदत को बंद कर दे अन्यथा आपकी love story सुरु होने से पहले समाप्त हो सकती है। 
जैसी feelings  उसकी है आपको भी अपना फीलिंग्स उसके जैसा ही बनाना होगा ताकि आपकी और उसकी फीलिंग्स match करे इससे होगा ये की जब भी कोई बात हो तो उसका एहसास आपको भी हो जाये। 
अगर आप किसी को पसंद करते है तो आपके आँखों का बड़ा role होता है जब भी आप उसके आसपास होते है आपके आँखे उसके नजरो को ढूढ़ते रहते है ,आँखों ही आँखों में इशारे करते रहे ये टिप्स आपके बहुत काम की चीज है इसे ध्यान रखिये हमेशा। 















































50 प्यार के tips जो आपकी love life को बदल देगी 50 प्यार के tips जो आपकी love life को बदल देगी Reviewed by Ramesh on January 06, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.