Friendship day shayari | hindi romantic love shayari

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है ….!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹?
 Being someone's first love may be great, but to be their last is beyond perfect.
🌹🌹?
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।

❤❤❤❤🌷☘💐💗
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो!
❤❤❤❤🌷☘💐💗
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे !
हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!!
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,👬😀
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..👬😀
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है|

मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ, जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ

 हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!


यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की..तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ

 तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा ना लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

 दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

कभी कभी दोस्ती में भी दूरिया आ जाती है,
फिर भी सच्ची दोस्ती दिलों को मिलाती हैं ,
वो दोस्त ही क्या जो कभी नाराज़ न हो ,
पर सच्ची दोस्ती ही दोस्तों को मनाती है।

सुना है असर हमारी बातों में ,
वरना लोग भूल जाते हैं 2 -4 मुलाकातों में ,
आप हमे भुलाकर कहाँ जायेंगे ,
आपकी दोस्ती की लकीर है मेरे हाथों में।

Friends की कमी को जानते है हम ,
दुनिया के दर्द को पहचानते हैं हम ,
साथ है आप जैसे Friends का तभी तो ,
ज़िन्दगी हँस कर जीना जानते है हम।

दोस्ती के वादों को यूँही निभाते रहेंगे ,
हम हर वक़्त आपको सताते मनाते रहेंगे,
मर भी जाये तो क्या गम है ,
हम आँसू बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे।

​तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,है मेरी दोस्ती में इतना दम,तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।

वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको।

दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है,कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,क्युकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर..हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता!

यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले,जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,एक बार आपने कदम, बढ़ा के देख ले।

तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,न मिले कभी दर्द उनको,तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.



Friendship day shayari | hindi romantic love shayari Friendship day shayari | hindi romantic love shayari Reviewed by Ramesh on June 15, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.