अकसर ऎसा देखने में आता है कि नए-नवेले पति-पत्नी जब हनीमून मनाने के लिए जाते है तो उनके मन में कई तरह की बातें, परेशानियां, असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। नई-नई शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के लिए अजनबी है और हनीमून मनाने के लिए शहर से दूर निकल पड़े हैं तो प्यार के साथ एक-दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही हनीमून मनाएं।
Honeymoon भी न केवल celebration होता है नयी जिन्दगी की शुरुआत का बल्कि एक मौका होता है newly married couples के लिए कि वो एक दूसरे के साथ सही से समय बिता पायें और उनका यह एकांत उन्हें भावनात्मक और शारीरिक तौर पर एक दूसरे के करीब आने का अवसर देता है और वो आराम से चीजों को समझ सकते है आपसी समझ बढा सकते है | जो परिवार के व्यस्त माहौल में उतना सटीक तरीके से जल्दी नहीं हो पाता
लेकिन इन सबके बाद आपको ध्यान रखना जरुरी है ये सही है कि आप honeymoon पर जा रहे है लेकिन कुछ विशेष बातों का हमेशा ध्यान रखकर आप अपने honeymoon को यादगार बना सकते है | इसलिए packing से लेकर सेफ्टी तक हर एक बात के बारे में ध्यान से पहले सोच लें और फिर हर चीज़ को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करें
Honeymoon भी न केवल celebration होता है नयी जिन्दगी की शुरुआत का बल्कि एक मौका होता है newly married couples के लिए कि वो एक दूसरे के साथ सही से समय बिता पायें और उनका यह एकांत उन्हें भावनात्मक और शारीरिक तौर पर एक दूसरे के करीब आने का अवसर देता है और वो आराम से चीजों को समझ सकते है आपसी समझ बढा सकते है | जो परिवार के व्यस्त माहौल में उतना सटीक तरीके से जल्दी नहीं हो पाता
लेकिन इन सबके बाद आपको ध्यान रखना जरुरी है ये सही है कि आप honeymoon पर जा रहे है लेकिन कुछ विशेष बातों का हमेशा ध्यान रखकर आप अपने honeymoon को यादगार बना सकते है | इसलिए packing से लेकर सेफ्टी तक हर एक बात के बारे में ध्यान से पहले सोच लें और फिर हर चीज़ को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करें
- पहले से करें तैयारी/ be prepare
- जरुरी सामान रखे साथ
- पार्टनर को दे प्राथिमिकता
- smartphone इस्तेमाल करते समय ध्यान रखे
- जहां भी आप ठहरे अपनी पत्नी का पूरा ध्यान रखें। जहां तक हो सके उसे रूम या होटल में अकेला छोड़कर न जाएं।
- रूम में ठहरने के दौरान अपनी पत्नी के छोटे-छोटे इशारों पर भी ध्यान केंद्रित करें और उसके अनुसार ही अपने रोमांस को बढ़ावा दें।
- जरुरत से जयादा हनीमून मनाने की जल्दबाजी न करें।
- अपने साथी के साथ एकदम फ�?रैंक होकर अपनी उतावली भावनाओं का इजहार न करें।
- पहले अपने साथी का विश्वास हासिल करें और फिर उसके साथ रोमांस की शुरुआत करें।
- अपने साथी की पसंद-नापसंद का ख्याल रखकर ही अपने कार�?यक�?रम को बढ़ावा दें।
- रोमांस की शुरुआत करते समय अपने साथी की भावनाओं को पूरा ध्यान में रखकर अपने प्यार का इजहार करें।
- पहले से करें तैयारी/ be prepare : सबसे पहले तो आपको जाना कन�?हा है उस बारे में सोचे और एक साथ बैठकर ही destination के बारे में फेसला लें और आपस में सलाह मशविरा करके जाना decide करें और एक खास बात ध्यान में रखने योग्य है कि बजट का खासतौर पर ध्यान रखें और आने जाने और होटल टैक�?सी के खर�?च के बारे में पहले से अन�?मान लगा लें और आजकल इन�?टरनेट किसी भी चीज़ के बारे में पता करने सबसे अच्छा माध्यम है तो आप internet की मदद ले सकते है | साथ ही जाने से पहले आप internet के माध्यम से ऑनलाइन ही होटल आदि की ब�?किंग भी कर सकते है
- जरुरी सामान रखे साथ : ठीक है आप excited है और आप honeymoon पर जा रहे है और अपने अपने साथी से मशविरा करके प�?लान भी कर लिया लेकिन एक बार ध्यान से सोचिये आप कुछ भूल तो नहीं रहे है क्योंकि कुछ जरुरी चीज़े आप अपने साथ ले जाना कभी नहीं भूले उनमे है आपके ID Cards और टोर�?च और दवाईयां जैसी कुछ जरुरी चीजों को अपने साथ लें लें ताकि किसी भी स्थिति में आपको द�?विधा का सामना नहीं करना पड़े
- पार्टनर को दे प्राथिमिकता : आपसी समझ और सच में अपने partner के करीब आना है तो आपको अपने partner को प्राथिमिकता देनी होगी क्योंकि शादी के बाद वो आपके साथ पहली बार जा रहे है तो आपका उनकी रूचि और उनके मन का ख्याल रखना बहुत जरुरी है क्योंकि अगर आप केवल अपने ऑफिस या काम से जुड़ी या घर की बातों के बारे में बात करेंगे तो यकीन मानिये आप उन्हें बोर कर देंगे क्योंकि आप ये सब तो घर पर ही कर सकते थे तो इसलिए अपने पार्टनर की मनोस्थिति को समझते हुए उनकी रूचि के अनुसार उनसे पेश आयें और उन्हें स्पेशल feel करवाए | छोटी से छोटी बहस से भी बचें
- smartphone इस्तेमाल करते समय ध्यान रखे : smartphone इस्तेमाल करते समय ध्यान रखे / Be wise using your smartphone हो सकता है आप अपने honeymoon की pics अपने दोस्तों के साथ शेयरिंग करने के लिए उतावले हो रहे हो लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है कि अगर आप इन्टरनेट से जुड़े है और आपके फ़ोन का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करते है या कोई अविश्वसनीय एप्लीकेशन आपके फ़ोन में है तो वो आपकी व्यक्तिगत और निजी तस्वीरों को किसी दूसरे हैकर के हाथ में दे सकती है और आपकी निजी तस्वीरों का दुरूपयोग हो सकता है | कोशिश करें कि आप कोई अफोर्डेबल कैमरा साथ ले लें और अगर संभव हो तो अत्यंत निजी क्षणों की तस्वीर ले ही नहीं क्योंकि वो पल तो आपके जेहन में हमेशा ताजा रहते है तो आपको जरूरत ही नहीं है उन्हें अपने फ़ोन में रखने की क्योंकि हो सकता है कंही जाते समय या सामान पैक करते समय टैक्सी में बैठते समय कंही फ़ोन खो जाये तो आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है
Honeymoon tips in hindi | hindi me honeymoon tips
Reviewed by Ramesh
on
June 15, 2018
Rating:
Reviewed by Ramesh
on
June 15, 2018
Rating:

No comments: